ट्रक की छत से गिरे जेनरेटर की चपेट में आने से एक कांवड़िये की मौत, आठ घायल

ट्रक की छत से गिरे जेनरेटर की चपेट में आने से एक कांवड़िये की मौत, आठ घायल

  •  
  • Publish Date - July 31, 2024 / 03:11 PM IST,
    Updated On - July 31, 2024 / 03:11 PM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 31 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी क्षेत्र में बुधवार को ट्रक की छत से गिरे विद्युत जेनरेटर की चपेट में आने से एक कांवड़िये की मौत हो गयी तथा आठ अन्य घायल हो गए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेन्द्र पाल ने यहां बताया कि श्रावण मास में कांवड़ यात्रा पर निकले कुछ कांवड़िये अपने सामान से लदे एक ट्रक के आगे-आगे चल रहे थे, ट्रक चालक के बैठने वाले केबिन की छत पर एक जेनरेटर रखा हुआ था।

उन्होंने बताया कि रास्ते में बेंती मोड़ के पास ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगायी जिससे छत पर रखा भारी जेनरेटर आगे चल रहे कांवड़ियों पर गिर गया।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में दिनेश (24) नामक एक कांवड़िये की मौत हो गयी जबकि उसके आठ अन्य साथी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

भाषा सं सलीम पारुल रंजन

रंजन