इटावा में एक कार नदी में गिरी, एक की मौत, चार घायल

इटावा में एक कार नदी में गिरी, एक की मौत, चार घायल

इटावा में एक कार नदी में गिरी, एक की मौत, चार घायल
Modified Date: March 28, 2023 / 07:07 pm IST
Published Date: March 28, 2023 7:07 pm IST

इटावा (उप्र), 28 मार्च (भाषा) इटावा जिले के भरथना थाना इलाके में इटावा-कन्नौज राजमार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर पुल से नदी में गिर गयी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सत्‍यपाल सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को जिले के भरथना थाना क्षेत्र के बहारपुरा गांव के निकट एक कार इटावा-बिधूना-कन्नौज हाईवे पर अहनैय्या नदी के पुल से अनियंत्रित होकर नीचे नदी में गिर गयी।

सिंह ने बताया कि इस हादसे में कार सवार कन्नौज जिले के निवासी जगदीश (65) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि कार सवार चार अन्य घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

भाषा सं आनन्‍द

संतोष

संतोष


लेखक के बारे में