अमरोहा (उत्तर प्रदेश), 27 सितंबर (भाषा) अमरोहा जिले के रजबपुर क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक रोडवेज बस के सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराने से उस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा छह अन्य जख्मी हो गये।
पुलिस क्षेत्राधिकारी रमेश सहरावत ने बताया कि दिल्ली जा रही उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस सुबह रजबपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या नौ पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकरायी। इस हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी तथा छह अन्य जख्मी हो गये। उन्हें गजरौला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
भाषा सं. सलीम प्रशांत
प्रशांत