कौशांबी में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, तीन अन्य घायल

कौशांबी में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, तीन अन्य घायल

कौशांबी में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, तीन अन्य घायल
Modified Date: June 18, 2025 / 06:44 pm IST
Published Date: June 18, 2025 6:44 pm IST

कौशांबी (उप्र), 18 जून (भाषा) कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में बुधवार को दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक दंपति तथा उनका छह माह का बच्चा घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि भरवारी मूरतगंज मार्ग स्थित खलीलाबाद गांव के पास एक कार से आगे निकलने की कोशिश में दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक मोटरसाइकिल पर सवार सिंघिया निवासी बालकृष्ण साहू (32) की मौके पर ही मौत हो गई।

 ⁠

मौर्य ने बताया कि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार मानसिंह, उनकी पत्नी सुनती देवी और उनका छह माह का बच्चा घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं राजेंद्र खारी

खारी


लेखक के बारे में