उप्र में मोटरसाइकिल की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत

उप्र में मोटरसाइकिल की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत

उप्र में मोटरसाइकिल की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत
Modified Date: December 27, 2025 / 02:50 pm IST
Published Date: December 27, 2025 2:50 pm IST

देवरिया, 27 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल की टक्कर से साइकिल सवार की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि तरकुलवा थाना क्षेत्र के तरकुलवा-बंजरिया मार्ग पर मठिया गांव के निकट शुक्रवार रात लगभग साढ़े आठ बजे हुए इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार ऋतिक यादव (22) और साइकिल सवार धर्मेन्द्र कुमार यादव (25) घायल हो गये।

पुलिस के अनुसार ग्रामीणों ने दोनों घायल युवकों को देवरिया मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया, जहां धर्मेन्द्र की शनिवार की सुबह मौत हो गई।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि धर्मेन्द्र दुबई में नौकरी कर रहा था और वह हाल में विदेश से घर आया था।

तरकुलवा थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि धर्मेन्द्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि यादव का इलाज देवरिया के मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।

भाषा सं आनन्द पवनेश देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में