माता-पिता और बेटे की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

माता-पिता और बेटे की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

माता-पिता और बेटे की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या
Modified Date: July 8, 2024 / 11:28 am IST
Published Date: July 8, 2024 10:03 am IST

गाजीपुर, आठ जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात में अज्ञात लोगों ने एक दंपति और उनके बेटे की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सोमवार को बताया कि सात/आठ जुलाई की मध्य रात्रि को करीब दो बजे नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसुम्हीकला गांव के खिलवां मौजा निवासी मुंशी बिंद (45), उसकी पत्नी देवंती बिंद (40) और बेटे रामाशीष बिंद (20) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई।

सिंह के मुताबिक, फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की है और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 ⁠

सिंह के अनुसार, वारदात के दौरान मृतक दंपति का छोटा बेटा एक नृत्य कार्यक्रम देखने के लिए बाहर गया था। उन्होंने बताया कि तीनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

भाषा

सं सलीम पारुल

पारुल


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।