Viral Video/Image Credit: IBC24
Viral Video: शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मरीज अस्पताल के कर्मचारियों और अपने परिजनों को चकमा देकर शराब दुकान पहुंचा और फिर शराब पीने के बाद वापस आकर बेड पर लेट गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, गंभीर रूप से घायल एक युवक शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती था और उसका इलाज जारी था। युवक के हाथ पर प्लास्टर चढ़ा है और सिर पर पट्टी बंधी हुई है। वहीं मरीज इसी हालत में यूरिन बैग को हाथ में लेकर शराब दुकान पहुंचा और शराब खरीदी। इसके बाद युवक ने शराब पी और फिर वापस आकर अपने बेड पर लेट गया।
Viral Video: मरीज काफी शातिर तरीके से अस्पताल के कर्मचारी और अपने परिवार को चकमा देकर निकला था और शराब पीने के बाद वापस बेड पर आकर लेट गया। मरीज के शराब खरीदने के दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसका वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया है। मरीज का शराब लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अब सवाल यह उठता है कि, इतनी गंभीर अवस्था के कोई मरीज बिना किसी सहारे के अस्पताल से शराब दुकान तक कैसे पहुंचा? किसी भी कर्मचारी या अन्य स्टाफ ने मरीज को अस्पताल से बाहर जाते हुए कैसे नहीं देखा? अब देखने वाली बात ये होगी कि, इस मामले में आगे क्या होता है।
हाथ में यूरिन की थैली, सिर पर पट्टी.. अस्पताल से सीधे ठेके पर पहुंचा शराबी#UttarPradesh #viralvideo #upnews #trending pic.twitter.com/eGjub0mbfC
— IBC24 News (@IBC24News) October 27, 2025