मिर्जापुर में कुत्तों के हमले में मोर की मौत

मिर्जापुर में कुत्तों के हमले में मोर की मौत

मिर्जापुर में कुत्तों के हमले में मोर की मौत
Modified Date: January 29, 2026 / 07:13 pm IST
Published Date: January 29, 2026 7:13 pm IST

मिर्जापुर (उप्र), 29 जनवरी (भाषा) मिर्जापुर जिले के पड़री क्षेत्र में कुत्तों के हमले में एक मोर की मौत हो गई।

वन रेंजर राजेंद्र प्रसाद ने बृहस्पतिवार को बताया कि पड़री थाना क्षेत्र के अकसौली गांव में कुत्तों के हमले में एक मोर की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पक्षी होने के नाते मोर का अंतिम संस्कार सम्मान के साथ किया जाएगा।

प्रसाद ने बताया कि खेत में घूम रहे मोर पर अचानक कुत्तों ने हमला कर दिया। वहां काम कर रहे ग्रामीणों ने मोर को बचाने का प्रयास किया।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मोर का उपचार प्रारंभ कर दिया लेकिन गहरे घाव के चलते मोर को बचाया नहीं जा सका।

भाषा सं सलीम शफीक

शफीक


लेखक के बारे में