Penalty to 'Yogi Sevak'
Penalty to ‘Yogi Sevak’: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक शख्स के बाइक पर कुछ ऐसा लिखा था कि उसका चालान कट गया है। दरअसल वाराणसी में एक शख्स की बाइक के नंबर प्लेट पर योगी सेवक लिखा गया था। इस कारण पुलिस ने 6 हजार रुपये का चालान काट दिया है। जिस युवक का चालान काटा गया उस युवक के बाइक का नंबर प्लेट भी भगवा रंग का है और उसपर लिखा है योगी सेवक।
कांग्रेस का आरोप, एस जयशंकर भारत के इतिहास के सबसे नाकाम विदेश मंत्री, सेना का मनोबल तोड़ा
दिल्ली के मेयर पद पर AAP का कब्जा, शैली ओबेरॉय ने BJP के रेखा गुप्ता को 34 वोटों से दी मात
Penalty to ‘Yogi Sevak’: दरअसल पूरा मामला वाराणसी के भोजूबीर चौराहे का है। यहां अर्दली बाजार जा रहे एक शख्स को ट्रैफिक पुलिस ने रोक लिया। तभी ट्रैफिक पुलिस की नजर बाइक के नंबर प्लेट पर पड़ी। युवक की बाइक पर लगे भगवा रंग की नंबर प्लेट थी और इसपर लिखा था योगी सेवक। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक के गाड़ी का तत्काल प्रभाव से 6 हजार रुपये का चालान काट दिया। चालान अंकित दीक्षित के नाम से काटा गया है।