Home » Uttar Pradesh » NIA raids: PFI calls for bandh against NIA raids, people supporting vehicles damaged
people supporting vehicles damaged
हरियाणा कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा जल्द ही दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे
Haryana Congress leader Bhupinder Hooda to meet Congress interim president Sonia Gandhi in Delhi, shortly
(file photo) pic.twitter.com/6IGEIG96f1
— ANI (@ANI) September 23, 2022
नई दिल्ली: राउज एवेन्यू कोर्ट के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप नेता सत्येंद्र जैन को दूसरे न्यायाधीश के पास स्थानांतरित करने की मांग वाली ईडी की याचिका को अनुमति दी। अब यह मामला विशेष न्यायाधीश विकास ढुल को स्थानांतरित कर दिया गया है। मामले की सुनवाई पहले विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने की थी।
Principal District & Sessions Court of Rouse Avenue Court allows ED petition seeking transfer of AAP leader Satyendra Jain to another judge, in money laundering case
Now the case has been transferred to Spl Judge Vikas Dhull. Matter was earlier heard by Spl Judge Geetanjali Goel pic.twitter.com/xg8cMJZPXs
— ANI (@ANI) September 23, 2022
जबलपुर-
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस ने कसा तंज
विचित्र दुविधाओं में फंसी कांग्रेस 4 साल में अध्यक्ष नहीं चुन पाएं कार्यकारी अध्यक्ष से काम चला रहे है
जिसके नाम का प्रस्ताव पास वह अध्यक्ष बनना नहीं चाहते
जो अध्यक्ष बनना चाहते है उसे बनाने तैयार नहीं है कांग्रेस
कांग्रेस डूबता जहाज है इसका डूबना तय है
देश मे कांग्रेस के नेता हर राज्य में छोड़ छोड़ कर जा रहे है
इस दिल के टुकड़े हजार हुए एक इधर गिरा एक उधर गिरा
MP की सीमा में आए तो राहुल गांधी ने 10 दिन के अंदर 2 लाख का कर्जा माफ किया था
किसी एक किसान को साथ लेकर चले जिसका कर्ज 10 दिन में माफ किया हो
उस एक नौजवान को भी लेकर चले जिसे 4 हजार रुपए मिले है
और ऐसा नहीं करते है तो झूठ बोलने का पाप जो कांग्रेस ने किया है लिखित में माफ़ी मांगने का काम करें
मप्र में राहुल गांधी आए तो बताए अभी तक
जबलपुर-
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
किसी से बैर नहीं आतंकी की खैर नहीं
हम किसी धर्म और मजहब के खिलाफ नहीं है
हमारी संस्कृति शुरू से ही वसुधैव कुटुंबकम की रही है
टेरर फंडिंग पर एटीएस और एनआइए के छापे पर बोले
एटीएस और एनआइए ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया है
अदालत में पेश कर आज रिमांड पर लिया जाएगा आरोपियों को
जब सब कांग्रेस कमेटी ये प्रस्ताव पास कर रही हैं कि आपको(राहुल गांधी) अध्यक्ष बनना चाहिए तो फिर आप उसे स्वीकार कीजिए। मैंने उनसे काफी बात करने की कोशिश की। उनका कहना है कि हमने फैसला कर लिया कि इस बार कोई गांधी परिवार का व्यक्ति उम्मीदवार नहीं बनेगा: राजस्थान CM अशोक गहलोत, कोच्चि
मुरैना -
नकली मावा और दूध बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मार कार्रवाई
मिल्क पाउडर के 24 कट्टे,8 टीन आरएम कैमिकल
40 किलो क्रीम सहित कई अन्य केमिकल पुलिस ने जब्त
पुलिस और खाद्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त कार्रवाई
सिहोनिया थाना क्षेत्र का मामला
भोपाल। मप्र पर बना लो प्रेशर एरिया बदला चक्रवात में
करीब 3 वेदर सिस्टम कर रहे
मप्र के मौसम को प्रभावित
जिसके चलते प्रदेश में जारी है भारी से लेकर मध्यम बारिश का सिलसिला
चम्बल सम्भाग के समेत कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
जिलों में गरज-चमक के साथ हो सकती है बूंदाबांदी
राजधानी भोपाल में भी छाए रहेंगे बादल
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में चोरी रोकने बड़ी पहल
40 किलोमीटर की बाउंड्रीवाल पर 580 कैमरे लगाए जा रहे
तीसरी आंख से अब 24 घंटे की जाएगी निगरानी
मेन गेट पर अत्याधुनिक कंट्रोल रूम किया जा रहा है स्थापित
CISF के अधिकारी 24 घंटे हर गतिविधि पर रखेंगे नजर
सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन कैमरा भी बढ़ने की तैयारी
केरल: तिरुवनंतपुरम में PFI ने आज NIA के छापेमारी के खिलाफ बंद का आह्वान किया है। बंद का समर्थन कर रहे लोगों ने एक ऑटो-रिक्शा और एक कार को कथित रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया।
ग्वालियर। ग्वालियर में डेंगू का असर बढ़ा
सीजन में पहली बार एक दिन में डेंगू के 14 मरीज
GRMC की जांच रिपोर्ट में 14 मरीजों को डेंगू की पुष्टि
51 संदिग्ध मरीजों के सैंपल में 14 डेंगू पॉजिटिव निकले
डेंगू पीड़ितों में 6 बच्चे भी शामिल
भोपाल। आदिवासी क्षेत्रों में बिना अनुमति अब साहूकार नहीं दे सकेंगे ऋण
मध्य प्रदेश के 89 आदिवासी विकास खंडों के लिए नियम
ग्राम सभा की अनुमति के बिना कोई साहू कार्य नहीं दे सकेगा
सरकार ने साहूकारी अधिनियम में किया इसका प्रावधान
जबलपुर। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का दौरा
पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से करेगें मुलाकात
11 बजे पत्रकार वार्ता को करेंगे सम्बोधित
12 बजे झोतेश्वर परमहंसी आश्रम जाएगें दिग्विजय
ब्रम्हलीन शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती को देंगे श्रद्धांजलि
जबलपुर। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का दौरा आज
जबलपुर की कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे नरोत्तम मिश्रा
सर्किट हाउस में पुलिस अधिकारियों के साथ करेगें बैठक
सुबह 10 बजे परमहंसी आश्रम झोतेश्वर के लिए रवाना होंगे गृहमंत्री
ब्रम्हलीन शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती को देंगे श्रद्धांजलि
न्यूयॉर्क: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने 'मोदी @ 20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी' पुस्तक पर चर्चा को लेकर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, "PM मोदी खुद एक बदलाव का परिणाम हैं, ये दिखाता है कि देश कितना बदल गया है।"
नोएडा में तेज़ बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव देखा गया। वीडियो नोएडा सेक्टर-39, सेक्टर-60 और सोक्टर- 62 से हैं।
#WATCH नोएडा में तेज़ बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव देखा गया। वीडियो नोएडा सेक्टर-39, सेक्टर-60 और सोक्टर- 62 से हैं। pic.twitter.com/MoNTOkVuT3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2022
न्यूयॉर्क। #UNGA77 के मौके पर एक पारंपरिक BRICS बैठक आयोजित की गई। वैश्विक स्थिति, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई: विदेश मंत्री एस. जयशंकर
नरसिंहपुर। आज पढ़ी जाएगी शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती की वसीयत
सम आराधना सभा के बाद धर्म सभा मे पढ़ी जाएगी वसीयत
नव नियुक्त शंकराचार्यों के पट्टाभिषेक की तिथि भी होगी तय
ज्योतिष और द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य थे स्वरूपानंद सरस्वती
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बनाए गए हैं ज्योतिष पीठ के नए शंकराचार्य
स्वामी सदानन्द सरस्वती बनाए गए हैं शारदा पीठ के नए शंकराचार्य
बिलासपुर। व्यवसायी के खुदकुशी का मामला
सूदखोरों के खिलाफ मामला दर्ज
आत्महत्या के लिए उकसाने और कर्जा एक्ट के तहत केस दर्ज
पार्षद, सरपंच व एक अन्य के खिलाफ दर्ज हुआ केस
बीते 16 सितंबर को व्यवसायी ने जहर खाकर की थी खुदकुशी
6 पन्नो के सुसाइट नोट में सूदखोरों को बताया था जिम्मेदार
बिलासपुर। आरके नगर क्षेत्र में आज 4 घंटे बंद रहेगी बिजली
राजकिशोर नगर में होगा मेंटनेंस का काम
सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक मेंटनेंस वर्क
आरके नगर, कल्याण बाग, सक्ति चौक सप्लाई रहेगी प्रभावित
टेलीफोन एक्सचेंज रोड सहित कई क्षेत्रों में भी सप्लाई बाधित
मुरैना। सफाई कर्मचारियों की हड़ताल आठवें दिन भी जारी
सभापति और कमिश्नर के साथ सफाई कर्मचारियों की हो चुकी है बैठक
बैठक के बाद भी सफाई कर्मचारी बैंठे हैं हड़ताल पर
शहर में गंदगी के अंबार
शहर की सफाई व्यवस्था हुई ठप्प
मुरैना नगर निगम क्षेत्र के 47 वार्डों के कर्मचारी बैठे है हड़ताल पर
भोपाल। मप्र के बिजली कर्मचारी आज करेंगे प्रदर्शन
18 सूत्रीय मांगों को लेकर बिजली कर्मचारियों का आंदोलन
2 अक्टूबर तक सुनवाई नहीं होने पर चरणबद्ध किया जाएग आंदोलन
एक साल पहले ऊर्जा मंत्री ने दिया था आश्वासन
1 साल बाद भी समस्या का नहीं निकला निराकरण
नियमीतीकरण, गृह जिला ट्रांसफर नीति, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का संविलियन
पुरानी पेंशन बहाली, अनुकंपा नियुक्ति समेत 18 मांगों को लेकर प्रदर्शन
भोपाल। पूर्व CM कमलनाथ आज छिंदवाड़ा के दौरे पर
सुबह 10 बजे होटल करण में रेनेसॉ यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल होंगे
सुबह 11.30 बजे पांढुर्ना जनसभा को करेंगे संबोधित
दोपहर 12.50 बजे मोहगांव में जनसभा को करेंगे संबोधित
साथ में सांसद नकुलनाथ भी रहेंगे दौरे प
कोसी-कलां के जिंदल औद्योगिक क्षेत्र में एक शातिर गौ तस्कर से मुठभेड़ हुई। अभियुक्त थाना कोसी-कलां से वांछित था। उसका एक साथी भी साथ में गिरफ्तार हुआ है। अभियुक्त के पास से 1 स्विफ्ट डिजायर कार,1 तमंचा,2 खोखा,1 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है: गौरव त्रिपाठी, CO छत्ता, मथुरा, UP (22.09)
छत्तीसगढ़: जशपुर की 28 वर्षीय आदिवासी लड़की एलिजाबेथ बेक राज्य की सर्वश्रेष्ठ साइकिलिस्ट बनने के बाद नेशनल गेम्स में चयनित हुई है। (22.09) साइकिलिस्ट एलिजाबेथ बेक ने बताया, "हमारे पास साइकिल उपकरण की कमी है और पैसों की कमी है। मुझे सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है।"
उत्तर प्रदेश। जनवरी से लेकर अब तक कुल 12 डेंगू के मरीज मिले हैं पिछले महीने 8 मरीज और इस महीने 4 मरीज मिले हैं। इन मरीजों के घर पर निरोधात्मक कार्यवाही की गई। हमारे सभी मरीज स्वस्थ हैं और सबका उपचार चल रहा है: आशुतोष कुमार दुबे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
कानपुर: एक कुत्ते ने एक गाय पर हमला किया था। हमने कुत्ते के मालिक से बात की और उन्होंने कहा कि ऐसी घटना उसने पहले कभी नहीं की। कुत्ते का मालिक आगे की कार्रवाई के लिए सभी कागजात के साथ नगर निगम पहुंच गए हैं: डॉ. आर.के. निरंजन, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,कानपुर, यूपी
गुजरात: नवरात्रि उत्सव से पहले सूरत में ट्रांसजेंडर समुदाय गरबे का अभ्यास कर रहे हैं।
#WATCH गुजरात: नवरात्रि उत्सव से पहले सूरत में ट्रांसजेंडर समुदाय गरबे का अभ्यास कर रहे हैं। (22.09) pic.twitter.com/lWlGaGU0fu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2022
केरल। NIA raids: तिरुवनंतपुरम में PFI ने आज NIA के छापेमारी के खिलाफ बंद का आह्वान किया है। बंद का समर्थन कर रहे लोगों ने एक ऑटो-रिक्शा और एक कार को कथित रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया।
उत्तर प्रदेश: लखनऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, मुन्ना बजरंगी गिरोह के सदस्य गिरफ्तार हुए। (22.09) डीके शाही (CO, STF)ने बताया, “मुठभेड़ में रवि यादव (कुख्यात अपराधी) घायल हुआ है, इसके 3 अन्य साथी गिरफ्तार हुए हैं। ये लोग बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए यहां आए थे।”
हरियाणा कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा जल्द ही दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे
Haryana Congress leader Bhupinder Hooda to meet Congress interim president Sonia Gandhi in Delhi, shortly
(file photo) pic.twitter.com/6IGEIG96f1
— ANI (@ANI) September 23, 2022
नई दिल्ली: राउज एवेन्यू कोर्ट के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप नेता सत्येंद्र जैन को दूसरे न्यायाधीश के पास स्थानांतरित करने की मांग वाली ईडी की याचिका को अनुमति दी। अब यह मामला विशेष न्यायाधीश विकास ढुल को स्थानांतरित कर दिया गया है। मामले की सुनवाई पहले विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने की थी।
Principal District & Sessions Court of Rouse Avenue Court allows ED petition seeking transfer of AAP leader Satyendra Jain to another judge, in money laundering case
Now the case has been transferred to Spl Judge Vikas Dhull. Matter was earlier heard by Spl Judge Geetanjali Goel pic.twitter.com/xg8cMJZPXs
— ANI (@ANI) September 23, 2022
जबलपुर-
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस ने कसा तंज
विचित्र दुविधाओं में फंसी कांग्रेस 4 साल में अध्यक्ष नहीं चुन पाएं कार्यकारी अध्यक्ष से काम चला रहे है
जिसके नाम का प्रस्ताव पास वह अध्यक्ष बनना नहीं चाहते
जो अध्यक्ष बनना चाहते है उसे बनाने तैयार नहीं है कांग्रेस
कांग्रेस डूबता जहाज है इसका डूबना तय है
देश मे कांग्रेस के नेता हर राज्य में छोड़ छोड़ कर जा रहे है
इस दिल के टुकड़े हजार हुए एक इधर गिरा एक उधर गिरा
MP की सीमा में आए तो राहुल गांधी ने 10 दिन के अंदर 2 लाख का कर्जा माफ किया था
किसी एक किसान को साथ लेकर चले जिसका कर्ज 10 दिन में माफ किया हो
उस एक नौजवान को भी लेकर चले जिसे 4 हजार रुपए मिले है
और ऐसा नहीं करते है तो झूठ बोलने का पाप जो कांग्रेस ने किया है लिखित में माफ़ी मांगने का काम करें
मप्र में राहुल गांधी आए तो बताए अभी तक
जबलपुर-
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
किसी से बैर नहीं आतंकी की खैर नहीं
हम किसी धर्म और मजहब के खिलाफ नहीं है
हमारी संस्कृति शुरू से ही वसुधैव कुटुंबकम की रही है
टेरर फंडिंग पर एटीएस और एनआइए के छापे पर बोले
एटीएस और एनआइए ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया है
अदालत में पेश कर आज रिमांड पर लिया जाएगा आरोपियों को
जब सब कांग्रेस कमेटी ये प्रस्ताव पास कर रही हैं कि आपको(राहुल गांधी) अध्यक्ष बनना चाहिए तो फिर आप उसे स्वीकार कीजिए। मैंने उनसे काफी बात करने की कोशिश की। उनका कहना है कि हमने फैसला कर लिया कि इस बार कोई गांधी परिवार का व्यक्ति उम्मीदवार नहीं बनेगा: राजस्थान CM अशोक गहलोत, कोच्चि
मुरैना -
नकली मावा और दूध बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मार कार्रवाई
मिल्क पाउडर के 24 कट्टे,8 टीन आरएम कैमिकल
40 किलो क्रीम सहित कई अन्य केमिकल पुलिस ने जब्त
पुलिस और खाद्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त कार्रवाई
सिहोनिया थाना क्षेत्र का मामला
भोपाल। मप्र पर बना लो प्रेशर एरिया बदला चक्रवात में
करीब 3 वेदर सिस्टम कर रहे
मप्र के मौसम को प्रभावित
जिसके चलते प्रदेश में जारी है भारी से लेकर मध्यम बारिश का सिलसिला
चम्बल सम्भाग के समेत कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
जिलों में गरज-चमक के साथ हो सकती है बूंदाबांदी
राजधानी भोपाल में भी छाए रहेंगे बादल
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में चोरी रोकने बड़ी पहल
40 किलोमीटर की बाउंड्रीवाल पर 580 कैमरे लगाए जा रहे
तीसरी आंख से अब 24 घंटे की जाएगी निगरानी
मेन गेट पर अत्याधुनिक कंट्रोल रूम किया जा रहा है स्थापित
CISF के अधिकारी 24 घंटे हर गतिविधि पर रखेंगे नजर
सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन कैमरा भी बढ़ने की तैयारी
केरल: तिरुवनंतपुरम में PFI ने आज NIA के छापेमारी के खिलाफ बंद का आह्वान किया है। बंद का समर्थन कर रहे लोगों ने एक ऑटो-रिक्शा और एक कार को कथित रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया।
ग्वालियर। ग्वालियर में डेंगू का असर बढ़ा
सीजन में पहली बार एक दिन में डेंगू के 14 मरीज
GRMC की जांच रिपोर्ट में 14 मरीजों को डेंगू की पुष्टि
51 संदिग्ध मरीजों के सैंपल में 14 डेंगू पॉजिटिव निकले
डेंगू पीड़ितों में 6 बच्चे भी शामिल
भोपाल। आदिवासी क्षेत्रों में बिना अनुमति अब साहूकार नहीं दे सकेंगे ऋण
मध्य प्रदेश के 89 आदिवासी विकास खंडों के लिए नियम
ग्राम सभा की अनुमति के बिना कोई साहू कार्य नहीं दे सकेगा
सरकार ने साहूकारी अधिनियम में किया इसका प्रावधान
जबलपुर। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का दौरा
पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से करेगें मुलाकात
11 बजे पत्रकार वार्ता को करेंगे सम्बोधित
12 बजे झोतेश्वर परमहंसी आश्रम जाएगें दिग्विजय
ब्रम्हलीन शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती को देंगे श्रद्धांजलि
जबलपुर। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का दौरा आज
जबलपुर की कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे नरोत्तम मिश्रा
सर्किट हाउस में पुलिस अधिकारियों के साथ करेगें बैठक
सुबह 10 बजे परमहंसी आश्रम झोतेश्वर के लिए रवाना होंगे गृहमंत्री
ब्रम्हलीन शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती को देंगे श्रद्धांजलि
न्यूयॉर्क: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने 'मोदी @ 20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी' पुस्तक पर चर्चा को लेकर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, "PM मोदी खुद एक बदलाव का परिणाम हैं, ये दिखाता है कि देश कितना बदल गया है।"
नोएडा में तेज़ बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव देखा गया। वीडियो नोएडा सेक्टर-39, सेक्टर-60 और सोक्टर- 62 से हैं।
#WATCH नोएडा में तेज़ बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव देखा गया। वीडियो नोएडा सेक्टर-39, सेक्टर-60 और सोक्टर- 62 से हैं। pic.twitter.com/MoNTOkVuT3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2022
न्यूयॉर्क। #UNGA77 के मौके पर एक पारंपरिक BRICS बैठक आयोजित की गई। वैश्विक स्थिति, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई: विदेश मंत्री एस. जयशंकर
नरसिंहपुर। आज पढ़ी जाएगी शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती की वसीयत
सम आराधना सभा के बाद धर्म सभा मे पढ़ी जाएगी वसीयत
नव नियुक्त शंकराचार्यों के पट्टाभिषेक की तिथि भी होगी तय
ज्योतिष और द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य थे स्वरूपानंद सरस्वती
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बनाए गए हैं ज्योतिष पीठ के नए शंकराचार्य
स्वामी सदानन्द सरस्वती बनाए गए हैं शारदा पीठ के नए शंकराचार्य
बिलासपुर। व्यवसायी के खुदकुशी का मामला
सूदखोरों के खिलाफ मामला दर्ज
आत्महत्या के लिए उकसाने और कर्जा एक्ट के तहत केस दर्ज
पार्षद, सरपंच व एक अन्य के खिलाफ दर्ज हुआ केस
बीते 16 सितंबर को व्यवसायी ने जहर खाकर की थी खुदकुशी
6 पन्नो के सुसाइट नोट में सूदखोरों को बताया था जिम्मेदार
बिलासपुर। आरके नगर क्षेत्र में आज 4 घंटे बंद रहेगी बिजली
राजकिशोर नगर में होगा मेंटनेंस का काम
सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक मेंटनेंस वर्क
आरके नगर, कल्याण बाग, सक्ति चौक सप्लाई रहेगी प्रभावित
टेलीफोन एक्सचेंज रोड सहित कई क्षेत्रों में भी सप्लाई बाधित
मुरैना। सफाई कर्मचारियों की हड़ताल आठवें दिन भी जारी
सभापति और कमिश्नर के साथ सफाई कर्मचारियों की हो चुकी है बैठक
बैठक के बाद भी सफाई कर्मचारी बैंठे हैं हड़ताल पर
शहर में गंदगी के अंबार
शहर की सफाई व्यवस्था हुई ठप्प
मुरैना नगर निगम क्षेत्र के 47 वार्डों के कर्मचारी बैठे है हड़ताल पर
भोपाल। मप्र के बिजली कर्मचारी आज करेंगे प्रदर्शन
18 सूत्रीय मांगों को लेकर बिजली कर्मचारियों का आंदोलन
2 अक्टूबर तक सुनवाई नहीं होने पर चरणबद्ध किया जाएग आंदोलन
एक साल पहले ऊर्जा मंत्री ने दिया था आश्वासन
1 साल बाद भी समस्या का नहीं निकला निराकरण
नियमीतीकरण, गृह जिला ट्रांसफर नीति, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का संविलियन
पुरानी पेंशन बहाली, अनुकंपा नियुक्ति समेत 18 मांगों को लेकर प्रदर्शन
भोपाल। पूर्व CM कमलनाथ आज छिंदवाड़ा के दौरे पर
सुबह 10 बजे होटल करण में रेनेसॉ यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल होंगे
सुबह 11.30 बजे पांढुर्ना जनसभा को करेंगे संबोधित
दोपहर 12.50 बजे मोहगांव में जनसभा को करेंगे संबोधित
साथ में सांसद नकुलनाथ भी रहेंगे दौरे प
कोसी-कलां के जिंदल औद्योगिक क्षेत्र में एक शातिर गौ तस्कर से मुठभेड़ हुई। अभियुक्त थाना कोसी-कलां से वांछित था। उसका एक साथी भी साथ में गिरफ्तार हुआ है। अभियुक्त के पास से 1 स्विफ्ट डिजायर कार,1 तमंचा,2 खोखा,1 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है: गौरव त्रिपाठी, CO छत्ता, मथुरा, UP (22.09)
छत्तीसगढ़: जशपुर की 28 वर्षीय आदिवासी लड़की एलिजाबेथ बेक राज्य की सर्वश्रेष्ठ साइकिलिस्ट बनने के बाद नेशनल गेम्स में चयनित हुई है। (22.09) साइकिलिस्ट एलिजाबेथ बेक ने बताया, "हमारे पास साइकिल उपकरण की कमी है और पैसों की कमी है। मुझे सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है।"
उत्तर प्रदेश। जनवरी से लेकर अब तक कुल 12 डेंगू के मरीज मिले हैं पिछले महीने 8 मरीज और इस महीने 4 मरीज मिले हैं। इन मरीजों के घर पर निरोधात्मक कार्यवाही की गई। हमारे सभी मरीज स्वस्थ हैं और सबका उपचार चल रहा है: आशुतोष कुमार दुबे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
कानपुर: एक कुत्ते ने एक गाय पर हमला किया था। हमने कुत्ते के मालिक से बात की और उन्होंने कहा कि ऐसी घटना उसने पहले कभी नहीं की। कुत्ते का मालिक आगे की कार्रवाई के लिए सभी कागजात के साथ नगर निगम पहुंच गए हैं: डॉ. आर.के. निरंजन, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,कानपुर, यूपी
गुजरात: नवरात्रि उत्सव से पहले सूरत में ट्रांसजेंडर समुदाय गरबे का अभ्यास कर रहे हैं।
#WATCH गुजरात: नवरात्रि उत्सव से पहले सूरत में ट्रांसजेंडर समुदाय गरबे का अभ्यास कर रहे हैं। (22.09) pic.twitter.com/lWlGaGU0fu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2022