बिजलीघर के कबाड़ में मिलीं कार्यालय में लगी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्‍वीरें, शिकायत के बाद मांगी रिपोर्ट |

बिजलीघर के कबाड़ में मिलीं कार्यालय में लगी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्‍वीरें, शिकायत के बाद मांगी रिपोर्ट

इससे पहले मथुरा नगर निगम के कूड़ा बटोरने वाले कर्मचारी की कूड़ा गाड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें पाए जाने के बाद एक सफाईकर्मी की सेवा समाप्त कर दी गई थी जिसे बाद में बहाल कर दिया गया था।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : July 24, 2022/2:34 pm IST

Pictures of PM and CHIEF Minister in garbage: मथुरा (उप्र), 24 जुलाई । जिले के कोसीकलां के बिजलीघर अधिकारियों द्वारा वहां लगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की तस्वीरों को कबाड़ में फेंक देने का मामला सामने आया है।

विद्युत वितरण ग्रामीण क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता प्रभाकर पांडेय ने रविवार को इसकी पुष्टि की।

read more:  पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विधायक का विवादित बयान, बोले- शराब छोड़ गांजा-भांग की ओर बढ़ें लोग 

इससे पहले मथुरा नगर निगम के कूड़ा बटोरने वाले कर्मचारी की कूड़ा गाड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें पाए जाने के बाद एक सफाईकर्मी की सेवा समाप्त कर दी गई थी जिसे बाद में बहाल कर दिया गया था।

Pictures of PM and CHIEF Minister in garbage: कोसीकलां बिजलीघर से मोदी-योगी की तस्वीरें कबाड़ में फेंके जाने के मामले की भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के साथ ही विद्युत मंत्री एके शर्मा से भी शिकायत की थी, जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता ई. प्रभाकर पाण्डेय को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया था।

read more:  खुलासा! बीते दिन कार में इस हाल में मिली थी लाश, पुलिस जांच के बाद यह बात आई सामने 

पाण्डेय ने बताया कि शनिवार को कोसीकलां में नंदगांव रोड पर स्थित बिजलीघर का मुआयना किया गया तो शिकायत सही पाई गई। उन्होंने कहा कि पूछताछ करने पर पता चला कि वहां तैनात रहे उपमण्डल अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता ने साफ-सफाई के दौरान कार्यालय में लगी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की तस्वीरों को उतरवाकर कबाड़ में रखवा दिया था। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी का स्थानांतरण हो चुका है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल तस्वीरों को साफ करके पुन: उसी दीवार पर टांग दिया गया है और इस संबंध में एक रिपोर्ट ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री को भेजी जा रही है।