Pilibhit Accident News: पीलीभीत में दो भीषण सड़क हादसे, हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत, कई लोग बुरी तरह घायल…

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत ज़िले के बीसलपुर क्षेत्र में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में कुल पाँच लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Pilibhit Accident News: पीलीभीत में दो भीषण सड़क हादसे, हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत, कई लोग बुरी तरह घायल…

Pilibhit Accident News

Modified Date: October 4, 2025 / 12:10 pm IST
Published Date: October 4, 2025 12:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पीलीभीत के बीसलपुर में दो भीषण सड़क हादसे
  • रामलीला मेला देखने जा रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचला
  • दिल्ली से काठमांडू जा रहे यात्रियों की कार को ट्रक ने मारी टक्कर

Pilibhit Accident News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत ज़िले के बीसलपुर क्षेत्र में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में कुल पाँच लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और परिजनों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

पहला हादसा: रामलीला मेला देखने जा रहे युवकों को रौंदा

पहली दुर्घटना बीसलपुर-दियोरिया हाईवे पर एक मैरिज लॉन के पास हुई, जहाँ रामलीला मेला देखने जा रहे दो युवक एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि तेज़ रफ्तार वाहन ने पीछे से टक्कर मारी और दोनों युवकों को बुरी तरह कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन इतनी तेज़ थी कि युवक कुछ समझ पाते, उससे पहले ही वह उन्हें रौंदते हुए निकल गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और वाहन की तलाश जारी है।

दूसरा हादसा: पंचर टायर बदल रहे थे, ट्रक ने कुचला

Pilibhit Accident News: दूसरी दिल दहला देने वाली घटना बीसलपुर-भड़रिया रोड पर हुई। यहाँ दिल्ली से काठमांडू जा रही एक कार पंचर हो गई थी। कार सवार लोग सड़क किनारे रुक कर टायर बदल रहे थे, तभी पीछे से आ रहे तेज़ रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान की जा रही है और घायलों को तत्काल नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है।

 ⁠

पुलिस जांच में जुटी, परिजनों में मातम

Pilibhit Accident News: दोनों हादसों के बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घायलों का इलाज ज़िला अस्पताल में चल रहा है। हादसे की खबर जैसे ही मृतकों के परिजनों तक पहुंची, पूरे इलाके में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

read more: Cough Syrup Ban In MP: सीएम डॉ मोहन यादव का बड़ा एक्शन, प्रदेश में कफ सिरप की बिक्री पर लगाया बैन, 9 बच्चों की मौत के बाद लिया फैसला

read more: Chhindwada Death News: छिंदवाड़ा में 9 बच्चों की मौत से मचा हड़कंप, सवालों के बीच स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक ने जारी किया एडवाइजरी, मामला बन गया और पेचिदा…


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।