आदि विश्वेश्वर की नियमित पूजा की मांग वाली याचिका पर 13 सितंबर को होगी सुनवाई

आदि विश्वेश्वर की नियमित पूजा की मांग वाली याचिका पर 13 सितंबर को होगी सुनवाई

आदि विश्वेश्वर की नियमित पूजा की मांग वाली याचिका पर 13 सितंबर को होगी सुनवाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: September 5, 2022 10:38 pm IST

वाराणसी (उप्र), पांच सितंबर (भाषा) ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में भगवान श्री आदि विश्वेश्वर की नियमित पूजा की अनुमति दिए जाने का अनुरोध करने वाली याचिका पर सोमवार को संक्षिप्त सुनवाई के बाद यहां की एक त्वरित अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 13 सितंबर की तिथि तय की है।

हिंदू पक्ष के अधिवक्ता मान बहादुर सिंह ने कहा कि उन्होंने याचिका की विचारणीयता पर सवाल उठाते हुए मुस्लिम पक्ष द्वारा पेश की गई दलीलों के खिलाफ अपना तर्क दिया, जिसके बाद मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ताओं ने अदालत में अपना जवाब पेश करने के लिए समय मांगा।

उन्होंने बताया कि अदालत ने मुस्लिम पक्ष को अपना जवाब प्रस्तुत करने के लिए 13 सितंबर का समय दिया है।

 ⁠

विश्व वैदिक संघ के महासचिव किरण सिंह बिसेन ने दीवानी मामलों के न्यायाधीश (सीनियर डिवीजन) की अदालत में एक याचिका दायर कर सर्वेक्षण के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मिले आदि विश्वेश्वर के शिवलिंग के नियमित दर्शन एवं पूजा की अनुमति दिए जाने और ज्ञानवापी में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक लगाने का अनुरोध किया है। अदालत ने इस मामले की सुनवाई त्वरित अदालत में स्थानांतरित कर दी थी।

भाषा सं आनन्द सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में