Pm kisan samman nidhi registration
गाजीपुर: Pm kisan samman nidhi registration वैसे तो केंद्र सरकार हर वर्ग के लिए कई तरह की योजना चला रही है। इसमें से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी है। जिसके तहत केंद्र सरकार देश के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए साल में 6 हजार की वित्तीय सहायता देती है। लेकिन इसी बीच लाखों किसानों के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है। दो लाख से ज्यादा किसानों को इस योजना से हाथ धोना पड़ सकता है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में किसान फार्मर रजिस्ट्री कराने में कोई इंट्रेस्ट नहीं ले रहे हैं। अबतक सिर्फ 45.17 प्रतिशत किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराया है। विभागीय अधिकारी के अपील के बाद भी किसान रजिस्ट्री नहीं करा रहे हैं। यहां तक विभागीय अधिकारियों ने ये भी कहा है कि फार्मर रजिस्ट्री कराने के बाद ही किसान सम्मान निधि का लाभ मिलेगा।
इसके लिए कृषि और राजस्व कर्मियों को लगाने के बाद भी 54.83 प्रतिशत किसानों ने ही अपनी फार्मर रजिस्ट्री कराई है। इसमें अब तक दो लाख 61 हजार 513 किसानों ने पंजीयन कराया है। जबकि दो लाख 14 हजार 487 किसानों ने पंजीकरण नहीं कराया है। शासन के निर्देशों को यदि सही माने तो जो किसान फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराया है, उन किसानों को अब शासन की योजनाओं से हाथ धोना पड़ेगा।
अधिकारियों ने कहा है कि जो किसान शासन के निर्देशों को नहीं माने उन्हें उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित कर दिया जाएगा। ऐसे में किसान जल्द से जल्द हर हाल में फार्मर आईडी जरूर बनवाए।