कुशीनगर हवाई अड्डे पर 10 मिनट रुके प्रधानमंत्री मोदी, दिल्ली हुए रवाना

कुशीनगर हवाई अड्डे पर 10 मिनट रुके प्रधानमंत्री मोदी, दिल्ली हुए रवाना

कुशीनगर हवाई अड्डे पर 10 मिनट रुके प्रधानमंत्री मोदी, दिल्ली हुए रवाना
Modified Date: November 8, 2025 / 07:35 pm IST
Published Date: November 8, 2025 7:35 pm IST

कुशीनगर (उप्र), आठ नवंबर (भाषा) बिहार के बेतिया में चुनावी सभा के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुशीनगर अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे।

प्रधानमंत्री मोदी कुशीनगर हवाई अड्डे पर 10 मिनट के लिए रुके।

जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तवर ने बताया कि मोदी वायुसेना के हेलीकाप्टर से निर्धारित समय 2.30 बजे से 17 मिनट पहले 2.13 बजे कुशीनगर हवाई अडडे पर उतरे तथा 10 मिनट स्वागत की औपचारिकता पूर्ण करने के बाद 2.23 बजे वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए।

 ⁠

पुलिस प्रमुख केशव कुमार ने बताया कि मोदी के बिहार से आगमन और दिल्ली प्रस्थान तक हवाई अड्डे की सुरक्षा अभेद्य रही।

हवाई अड्डे पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत सांसद विजय कुमार दूबे, विधायक पी एन पाठक, विवेकनांद पांडेय, मनीष जायसवाल, सुरेंद्र कुशवाहा, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, नपा अध्यक्ष किरन जायसवाल, राधेश्याम गोंड, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त अतुल सिंह, राजेश्वर सिंह, जगदीश मिश्र उर्फ बाल्टी बाबा, जिला पंचायत अध्यक्ष सावित्री जायसवाल ने किया ।

इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे तो मीडिया का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहा। ‘ट्रांजिट विजिट’ के दौरान कुशीनगर हवाई अड्डे पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वागत में मौजूद लोगों से कुशलक्षेम पूछा। आगमन और प्रस्थान के समय सभी लोग विमान से निश्चित दूरी पर वरिष्ठता क्रम में कतारबद्ध खड़े थे।

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में