प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी पहुंचकर 2200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी पहुंचकर 2200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी पहुंचकर 2200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की
Modified Date: August 2, 2025 / 11:31 am IST
Published Date: August 2, 2025 11:31 am IST

वाराणसी, दो अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी शनिवार को वाराणसी पहुंचकर उत्तर प्रदेश में लगभग 2200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

ये परियोजनाएं बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यटन, शहरी विकास और सांस्कृतिक विरासत समेत कई क्षेत्रों से जुड़ी हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने किसान कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त जारी की।

 ⁠

देश भर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में सीधे 20,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की गई। इस धनराशि के जारी होने के साथ योजना के तहत अब तक कुल 3.90 लाख करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि वितरित की जा चुकी है।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया और कहा कि यह प्रधानमंत्री का वाराणसी का 51वां दौरा है।

भाषा जफर जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में