प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में 3,880 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में 3,880 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में 3,880 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी
Modified Date: April 11, 2025 / 11:37 am IST
Published Date: April 11, 2025 11:37 am IST

वाराणसी, 11 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को यहां 3,880 करोड़ रुपये की लागत वाली 44 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

वाराणसी के संभागीय आयुक्त कौशल राज शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन परियोजनाओं में ग्रामीण विकास पर केंद्रित योजनाएं शामिल हैं। इनमें 130 पेयजल परियोजनाएं, 100 नए आंगनवाड़ी केंद्र, 356 पुस्तकालय, पिंडरा में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज और एक सरकारी डिग्री कॉलेज का निर्माण शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पुलिस लाइन में एक ट्रांजिट छात्रावास और रामनगर में पुलिस बैरक और चार ग्रामीण सड़कों का भी उद्घाटन किया।

 ⁠

इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

भाषा जफर मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में