IPL Satta: हर गेंद और रन पर तय होता था लाखों का भाव, स्कूल के शिक्षक लगाता था दाव, अब पुलिस ने 9 लोगों को किया गिरफ्तार
IPL Satta: हर गेंद और रन पर तय होता था लाखों का भाव, स्कूल के शिक्षक लगाता था दाव, अब पुलिस ने 9 लोगों को किया गिरफ्तार
Rajdhani Night Satta Matka | Photo Credit: IBC24
- मुरादाबाद में पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ कर 9 लोगों को गिरफ्तार किया।
- सिविल लाइंस क्षेत्र के एक फ्लैट में ऑनलाइन सट्टेबाजी चल रही थी, पुलिस ने छापेमारी कर कई आरोपी पकड़े।
- पुलिस ने आरोपियों के पास से डेढ़ लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद की और इस रैकेट को तोड़ा।
मुरादाबाद: 22 मार्च से आईपीएल का आगाज हो चुका है, और क्रिकेट मैदान में खिलाड़ी बेतहाशा चौके-छक्के मार रहे हैं। हर टीम मैदान पर अपना दम-खम दिखा रही है, लेकिन इसके साथ ही सट्टेबाजी का सिलसिला भी जोरों पर है। जैसे ही मैच शुरू होते हैं, सटोरिये हर बॉल पर पैसे लगा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस लगातार इस सट्टेबाजी पर नकेल कस रही है। इसी बीच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद बाद का है। बताया जा रहा है कि सिविल लाइंस क्षेत्र के सेंट पाल स्कूल के पास बने फ्लैट में ऑनलाइन आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाया जा रहा था। इस मामले की जानकारी जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने यहां दबिश दी और ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले सपा नेता व प्राइमरी स्कूल के शिक्षक सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए से अधिक की नकदी बरामद की है। इस छापेमारी मे पूर्व ब्लॉक प्रमुख भूरा के दामाद सुशील चौधरी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि काफी लंबे समय से यहां पर ऑनलाइन सट्टा खिलवाने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने आज दबिश देकर छापेमारी की है।

Facebook



