Ration Card EKyc Kaise Kare Online: अपने मोबाइल से घर बैठे करें राशन कार्ड की ई केवाईसी, ना सर्वर डाउन का टेंशन, ना लाइन लगाने की झंझट

Ads

ration card ekyc kaise kare Online: अगर आप राशन कार्ड के यूजर हैं तो अब ई-केवाईसी (e-KYC) कराना आपके लिए बेहद जरूरी हो गया है।

  •  
  • Publish Date - January 29, 2026 / 01:23 PM IST,
    Updated On - January 29, 2026 / 01:31 PM IST

ration ekyc/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • घर बैठे राशन कार्ड e-KYC पूरा करें।
  • बिना e-KYC राशन वितरण में रुकावट।
  • मोबाइल ऐप से मिनटों में वेरिफिकेशन।

नई दिल्ली: अगर आप राशन कार्ड के यूजर हैं तो अब ई-केवाईसी (e-KYC) कराना आपके लिए बेहद जरूरी हो गया है। क्‍योंकि इसके बिना हर महीने मिलने वाले सब्सिडी वाले राशन में रुकावट आ सकती है। केंद्र सरकार ने नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) के तहत देश के लाखों लोगों को राशन कार्ड के जरिए मुफ्त या सब्सिडी वाला राशन उपलब्ध कराया है। नए नियमों के अनुसार, राशन कार्ड के लिए e-KYC हर 5 साल में एक बार अनिवार्य है।

कई लोगों ने यह प्रोसेस पिछली बार 2013 या उससे पहले ही पूरा किया था। ऐसे में उनके लिए अब अपना e-KYC अपडेट करना जरूरी हो गया है। अच्छी खबर यह है कि अब यह पूरी प्रक्रिया घर बैठे ऑनलाइन की जा सकती है और इसके लिए आपको सरकारी दफ्तरों में जाने की जरूरत नहीं है।

Ration Card EKYC: घर बैठे e-KYC कैसे करें?

अपने स्मार्टफोन से आप मिनटों में ही e-KYC पूरी कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको Mera KYC और Aadhaar FaceRD ऐप्स डाउनलोड करने होंगे। ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको लोकेशन सेट करनी होगी और अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद कैप्चा भरें और मोबाइल पर आए OTP से वेरिफिकेशन पूरा करें।

स्क्रीन पर आपके आधार से जुड़े विवरण दिखाई देंगे। इसके बाद Face e-KYC ऑप्शन पर क्लिक करें। आपके फोन का कैमरा खुलेगा, कैमरे में अपनी फोटो लें और सबमिट करें। यदि फोटो सही आती है तो आपका राशन कार्ड e-KYC पूरी तरह से अपडेट हो जाएगा।

EKYC Online Ration Card: e-KYC का स्टेटस कैसे चेक करें?

अगर आपने e-KYC ऑनलाइन पूरी कर ली है और इसका स्टेटस देखना चाहते हैं, तो यह बहुत आसान है। इसके लिए Mera KYC ऐप खोलें, अपनी लोकेशन डालें और आधार नंबर, कैप्चा और OTP दर्ज करें। स्टेटस स्क्रीन पर Y दिखाई देने पर आपका e-KYC सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। अगर N दिखता है तो e-KYC अभी पेंडिंग है।

ऑफलाइन e-KYC की सुविधा

अगर किसी कारण से आप मोबाइल ऐप के जरिए e-KYC नहीं कर पा रहे हैं, तो आप नजदीकी राशन दुकान (FPS) या CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर ऑफलाइन e-KYC करवा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल अपना राशन कार्ड और आधार कार्ड साथ ले जाना होगा। संबंधित कर्मचारी आपकी जानकारी वेरिफाई करके e-KYC पूरी कर देंगे।

सरकार ने साफ कहा है कि e-KYC के बिना राशन वितरण में रुकावट आ सकती है, इसलिए इसे समय पर अपडेट करना बेहद जरूरी है। यह प्रक्रिया न सिर्फ सरल है बल्कि सुरक्षित भी है और सभी लाभार्थियों को इससे मुफ्त राशन का लाभ मिलता रहेगा।

इस तरह, अब आपको अपने परिवार के राशन कार्ड को अपडेट रखने के लिए घंटों सरकारी दफ्तरों में लाइन में खड़ा होने की जरूरत नहीं। Mera KYC और Aadhaar FaceRD ऐप्स के जरिए घर बैठे ही आप e-KYC पूरा कर सकते हैं और सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपका राशन हर महीने समय पर मिले।

इन्हें भी पढ़ें:-