Ganja Smuggler Arrested : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 50 लाख के गांजे के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
Ganja Smuggler Arrested : मिर्जापुर जिले के थाना कछवां व स्वापक रोधी कार्य बल (एएनटीएफ) की संयुक्त पुलिस टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 50 लाख रुपए का गांजा बरामद किया।
Damoh News / Image Credit : IBC24 File Photo
मिर्जापुर : Ganja Smuggler Arrested : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के थाना कछवां व स्वापक रोधी कार्य बल (एएनटीएफ) प्रयागराज की संयुक्त पुलिस टीम ने एक कथित तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 50 लाख रुपए कीमत का गांजा बरामद किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, थाना कछवां पुलिस व एएनटीएफ प्रयागराज की संयुक्त पुलिस टीम ने कछवां क्षेत्रांतर्गत भैसा चौकी के पास से गांजा तस्कर प्रभात सिंह उर्फ वीरू सिंह को गिरफ्तार किया।
Ganja Smuggler Arrested : पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की कार से चार बोरे में कुल 100 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद गांजे की कीमत 50 लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ ओडिशा व बिहार से मांग के अनुसार गांजा लाकर आसपास के जनपदों में बेचता था।

Facebook



