Sex racket in massage parlour : मसाज पार्लर में चल रहा था गंदा काम, नौ महिलाओं समेत 16 गिरफ्तार

Sex racket in massage parlour : मसाज पार्लर पर पुलिस का छापा : नौ महिलाओं समेत 16 गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 17, 2024 / 08:45 PM IST,
    Updated On - November 17, 2024 / 10:18 PM IST

sidhi Sex Racket Exposed , image source: ibc24 file

मेरठ (उप्र): Sex racket in massage parlour  मेरठ जिले के सिविल लाइंस इलाके में रविवार को पुलिस ने एक मसाज पार्लर पर छापा मारकर कथित रूप से देह व्यापार में लिप्त नौ महिलाओं समेत 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) आयु विक्रम सिंह ने बताया कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मंगल पांडे नगर में स्थानीय निवासियों ने एक मसाज पार्लर में देह व्यापार होने की शिकायत की।

read more: Bhojpuri new married wife Video: इस नई बहू ने पार की सारी हदें.. कैमरे के सामने पहले उतारी ब्रा और फिर नीचे.. आखिर तक देखें ये पूरा Video

उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने आज अचानक छापा मारा जिस दौरान नौ महिलाएं और सात पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले। सिंह के मुताबिक, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। अधिकारी के अनुसार, पकड़े गये पुरुषों और महिलाओं से पूछताछ की जा रही है। पार्लर की सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

read more: सुधा मूर्ति ने अपने दामाद ऋषि सुनक के ‘अच्छे भारतीय मूल्यों’ की प्रशंसा की