संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला पुलिसकर्मी

संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला पुलिसकर्मी

संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला पुलिसकर्मी
Modified Date: May 4, 2025 / 07:44 pm IST
Published Date: May 4, 2025 7:44 pm IST

बरेली, चार अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली में 42 वर्षीय एक कांस्टेबल कैंट थाना क्षेत्र में नकटिया नदी पर बने पुल के नीचे रहस्यमय परिस्थितियों में मृत मिला।

क्षेत्राधिकारी (नगर-1) आशुतोष शिवम ने रविवार को बताया कि रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल संजय का शव शनिवार रात मिला।

उन्होंने कहा कि वह संभल जिले के राजपुरा का निवासी था और कैंट थाने की शहरी सीमा के भीतर वृंदावन कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता था।

 ⁠

शिवम ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। निष्कर्षों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’

भाषा सं सलीम नोमान नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में