Policeman Holi Viral Video: पिछले 27 साल से ये पुलिसकर्मी घरवालों संग नहीं मना पाया होली, संजीव कुमार का वीडियो में छलक पड़ा दर्द
पिछले 27 साल से ये पुलिसकर्मी घरवालों संग नहीं मना पाया होली...Policeman Holi Viral Video: For the last 27 years, this policeman has not been
- 27 साल से होली नहीं मना पाए संजीव कुमार सिंह,
- संजीव कुमार का वीडियो में छलक पड़ा दर्द,
- वीडियो वायरल होते ही हजारों लोगों ने प्रतिक्रिया दी,
यूपी: हर इंसान त्योहार अपने परिवार और करीबियों के साथ मनाना चाहता है। कुछ लोग छुट्टी लेकर अपने घर चले जाते हैं, तो वहीं कुछ लोग चाहकर भी अपने परिवार के साथ नहीं रह पाते। ऐसी ही एक मार्मिक कहानी उत्तर प्रदेश पुलिस के संजीव कुमार सिंह की है, जो पिछले 27 वर्षों से होली अपने घर पर नहीं मना पाए हैं। उनका हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें उन्होंने अपनी भावनाएं साझा कीं।
27 साल से होली नहीं मना पाए संजीव कुमार सिंह
वायरल वीडियो में संजीव कुमार सिंह ने बताया कि 27 वर्षों की सेवा के दौरान कभी भी उन्हें होली अपने घर पर मनाने का अवसर नहीं मिला। उन्होंने कहा “साथियों, आज मन बड़ा विचलित है क्योंकि 27 साल की सेवा हो चुकी है। इन 27 वर्षों में कभी भी होली घर पर नहीं मना पाया। महाकुंभ ड्यूटी में उम्मीद थी कि इस बार घर पहुंच जाएंगे। पिछले साल मेरी माँ का देहांत हुआ था और यह उनकी पहली होली थी बिना उनके। सोचा था कि महाकुंभ में हूं, तो आसानी से घर पहुंच जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। मैं हरदोई नहीं पहुंच पा रहा हूं। सब लोग घर पहुंच रहे हैं, लेकिन मैं किसी कारणवश यहां से निकल नहीं पा रहा हूं। मैंने सबको हरदोई आने का निमंत्रण भी दिया था, सब पहुंच भी रहे हैं। अब मेरी हिम्मत नहीं हो रही है कि मैं उन्हें बताऊं कि मैं नहीं पहुंच रहा हूं। लेकिन चलिए, यह नौकरी का एक हिस्सा है।”
सोशल मीडिया पर भावनात्मक प्रतिक्रियाएं
संजीव कुमार सिंह का यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हजारों लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी। कई लोगों ने उनके समर्पण और त्याग की सराहना की तो कुछ ने पुलिसकर्मियों की कठिनाइयों को समझते हुए उनके प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं।
यह वीडियो उन हजारों पुलिसकर्मियों की कहानी को दर्शाता है जो अपनी ड्यूटी के चलते अपने परिवार से दूर रहते हैं। खासकर त्योहारों के दौरान, जब पूरा देश खुशी मना रहा होता है, ये लोग कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं।

Facebook



