ट्रक की टक्कर में पुलिसकर्मी की मौत

ट्रक की टक्कर में पुलिसकर्मी की मौत

ट्रक की टक्कर में पुलिसकर्मी की मौत
Modified Date: August 27, 2023 / 12:28 am IST
Published Date: August 27, 2023 12:28 am IST

कौशांबी (उत्तर प्रदेश), 26 अगस्त (भाषा) कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को ट्रक की टक्कर में पुलिस की आपातकालीन सेवा ‘डायल 112’ में तैनात हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई ।

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह यादव (32) शाम लगभग चार बजे मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, तभी सैनी बस स्टेशन के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी ।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये ।

उन्होंने बताया कि यादव को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें प्रयागराज के एस आर एन अस्पताल रेफर कर दिया गया । वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई ।

 ⁠

उन्होंने बताया कि परिजनों को सूचना देकर, विधिक कार्रवाई की जा रही है । भाषा सं जफर शोभना

शोभना


लेखक के बारे में