Actor Abhishek Banerjee in Mahakumbh | Source : ANI
प्रयागराज। Actor Abhishek Banerjee in Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ के 43वें दिन श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है। अब तक 62 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। देश दुनिया के कई लोग महाकुंभ पहुंच रहे हैं। तो वहीं महाशिवरात्रि के कारण भीड़ और बढ़ती जा रही है। इतना ही नहीं देश के कई नेता और अभिनेता भी महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं और अन्य दिग्गज भी महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। इस बीच, ‘स्त्री’ जैसी मूवी में काम कर चुके फिल्म अभिनेता अभिषेक बनर्जी भी महाकुंभ पहुंचे।
फिल्म अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘ये दिव्य अनुभव है। मैं यहां काफी समय से रह रहा हूं और शूटिंग कर रहा हूं। मैं कल चला जाउंगा। मैं पिछले 7-8 दिन से रह रहा हूं मैंने यहां लोगों को करीब से देखा है। लोगों की भक्ति और श्रद्धा को देखा है मैं कही न कही खुद अपने हिंदुस्तान से रूबरू हुआ हूं..’
#WATCH प्रयागराज (उत्तर प्रदेश): फिल्म अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘ये दिव्य अनुभव है। मैं यहां काफी समय से रह रहा हूं और शूटिंग कर रहा हूं। मैं कल चला जाउंगा। मैं पिछले 7-8 दिन से रह रहा हूं मैंने यहां लोगों को करीब से देखा है। लोगों की भक्ति और श्रद्धा को देखा है मैं कही न… pic.twitter.com/8w7PaR1VLY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2025
अभिनेता अक्षय कुमार भी प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने पूजा-अर्चना के बाद संगम में पवित्र डुबकी लगाई है। त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के बाद, अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि मैं यहां इतनी अच्छी व्यवस्था करने के लिए सीएम योगी जी को धन्यवाद देता हूं और उनका कहना है कि मुझे अभी भी याद है 2019 में जब पिछला कुंभ हुआ लोग गठ्ठरी लेकर आते थे अब इस समय बड़े-बड़े लोग आ रहें है अंबानी, अडानी और सभी सुपरस्टार आ रहें है। इसे कहते है कि कितना अच्छा इंतजाम किया हुआ है। मैं सभी पुलिस और वर्कस का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने सब का ध्यान रखा।
#WATCH प्रयागराज (उत्तर प्रदेश): अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान संगम में पवित्र डुबकी लगाई।#mahakumbhmela pic.twitter.com/KClxk4GTGt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2025