Prayagraj Student Protest News: “अब सरकार तय करे, नौकरी देनी है या…” प्रयागराज में शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने दिया अंतिम अल्टीमेटम

प्रयागराज में शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने दिया अंतिम अल्टीमेटम..Prayagraj Student Protest News: Anger of teacher recruitment candidates

Prayagraj Student Protest News: “अब सरकार तय करे, नौकरी देनी है या…” प्रयागराज में शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने दिया अंतिम अल्टीमेटम

Prayagraj Student Protest News | Image Source | IBC24

Modified Date: May 28, 2025 / 04:46 pm IST
Published Date: May 28, 2025 4:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्रयागराज में शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का गुस्सा फूटा,
  • शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों का बड़ा आंदोलन,
  • सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग,

प्रयागराज: Prayagraj Student Protest News:  उत्तर प्रदेश में वर्षों से लंबित शिक्षक भर्तियों को लेकर अभ्यर्थियों का आक्रोश अब आंदोलन का रूप ले चुका है। प्रयागराज में सैकड़ों की संख्या में जुटे अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हैं। छात्र नेता रजत सिंह के नेतृत्व में चल रहे इस आंदोलन ने अब गंभीर रुख अख्तियार कर लिया है। अभ्यर्थियों का स्पष्ट कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती वे पीछे हटने वाले नहीं हैं।

Read More : Balrampur Bank Scam: छत्तीसगढ़ में 23 करोड़ का बैंक घोटाला! फर्जी खाते खोलकर किया गबन, बैंक मैनेजर समेत 11 गिरफ्तार

Prayagraj Student Protest News:  अभ्यर्थियों का कहना है कि वे पिछले सात वर्षों से शिक्षक बनने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कोचिंग, पढ़ाई और अन्य तैयारी में उन्होंने अपना समय और पैसा खपा दिया लेकिन आज भी वे बेरोजगार हैं। हाल ही में लगभग दो लाख शिक्षक पदों को लेकर एक विज्ञापन जारी किया गया था जिसे कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया से हटा लिया गया। इस घटनाक्रम ने अभ्यर्थियों के बीच गंभीर नाराजगी पैदा कर दी है।

 ⁠

Read More : Jabalpur Love Affair: शादी से इनकार किया तो प्रेमी बना हैवान! 3 साल की बेटी के सामने महिला को दे दी दर्दनाक मौत

Prayagraj Student Protest News:  छात्र नेताओं ने कहा की हम सब योग्य हैं वर्षों से मेहनत कर रहे हैं। घर से पैसे मंगाकर तैयारी की है। अब जब शिक्षक के एक लाख से अधिक पद खाली हैं तब भी हमें नौकरी नहीं दी जा रही। विज्ञापन निकाल कर उसे डिलीट कर देना यह हमारे साथ मजाक है। हमारी उम्र निकलती जा रही है अब हम कब तक इंतजार करें? धरने में शामिल कई अभ्यर्थियों ने बताया कि वे साधारण परिवारों से आते हैं और अब उनके परिवार आर्थिक रूप से टूट चुके हैं। कई युवाओं ने यह भी कहा कि अब वे मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं और इस समय उनके पास आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

Read More : Raipur Crime News: राजधानी में हाई-टेक चोरी! रिलायंस डिजिटल से 17 iPhone और Apple Watch उड़ाए, CCTV में कैद हुई वारदात

Prayagraj Student Protest News:  अभ्यर्थियों का आरोप है कि सरकार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर गंभीर नहीं है। कोर्ट के आदेशों और बार-बार हुए आंदोलनों के बावजूद भर्तियों को या तो लटकाया जा रहा है या फिर किसी तकनीकी बहाने से टाल दिया जाता है। वर्तमान में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत एक लाख से अधिक पद वर्षों से खाली हैं। प्रयागराज में चल रहा यह आंदोलन अब धीरे-धीरे राज्यव्यापी रूप लेता जा रहा है। धरनास्थल पर दिन-ब-दिन अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ रही है और उनका कहना है कि अगर सरकार ने जल्द कदम नहीं उठाया तो यह बड़ा जनांदोलन बन सकता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।