Dharma Sansad in Mahakumbh 2025 : आज महाकुंभ में लगेगी साधु-संतों की धर्म संसद.. सनातन बोर्ड का होगा ऐलान, चारों शंकराचार्य समेत 13 अखाड़े होंगे शामिल

Mahakumbh 2025 : आज महाकुंभ में साधु-संतों की धर्म संसद लगेगी। महाकुम्भ नगर के सेक्टर 17 में शांति सेवा शिविर में दोपहर 12 धर्म संसद होगी।

Dharma Sansad in Mahakumbh 2025 : आज महाकुंभ में लगेगी साधु-संतों की धर्म संसद.. सनातन बोर्ड का होगा ऐलान, चारों शंकराचार्य समेत 13 अखाड़े होंगे शामिल

Dharma Sansad in Mahakumbh 2025 | Source : IBC24

Modified Date: January 27, 2025 / 08:41 am IST
Published Date: January 27, 2025 8:41 am IST

प्रयागराज। Dharma Sansad in Mahakumbh 2025 : संगम में डुबकी लगाने के लिए देश-विदेश से लोग प्रयागराज आ रहे हैं। महाकुम्भ-2025, रविवार को 1.74 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। अब तक 13.21 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि मौनी अमावस्या के दिन करीब 10 करोड़ लोग स्नान कर सकते हैं। ऐसे में लोगों की सुविधा से लेकर सुरक्षा तक की कड़ी व्यवस्था की जा रही है। आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने पहुंचेंगे तो दूसरी ओर आज महाकुंभ में धर्म संसद भी बुलाई गई है।

read more : CM Dr. Mohan Yadav Visit Japan : निवेश के साथ साझेदारी को मिलेगी नई उड़ान.. सीएम डॉ. मोहन यादव का 4 दिवसीय जापान दौरा, उद्योगपतियों को देंगे भोपाल GIS का आमंत्रण 

आज महाकुंभ में बुलाई गई धर्म संसद

आज महाकुंभ में साधु-संतों की धर्म संसद लगेगी। महाकुम्भ नगर के सेक्टर 17 में शांति सेवा शिविर में दोपहर 12 धर्म संसद होगी। कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर की अगुवाई में धर्म संसद होगी। सनातन बोर्ड के गठन की मांगों को लेकर साधु संत चर्चा करेंगे। धर्म संसद को लेकर पंच परमेश्वर की कमेटी गठित की गई है। कमेटी में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी, आनंद पीठाधीश्वर बालका नंद गिरी, जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी और उदासीन अखाड़े के हर चेतनानंद महाराज शामिल होंगे। चारों शंकराचार्य, 13 अखाड़े और साधु-संत फैसले पर मुहर लगाएंगे। बता दें कि संतों ने वक्फ बोर्ड को समाप्त किए जाने और सनातन बोर्ड को गठित किए जाने की मांग की जा है। आरोप लगाया है कि वक्फ बोर्ड वास्तव में देश में जमीन कब्जा बोर्ड बन गया है, जिसे खत्म किए जाने की जरूरत है।

 ⁠

प्रयागराज दौरे पर सीएम योगी

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी सुबह 10:55 बजे प्रयागराज आएंगे। सीएम योगी गृहमंत्री अमित शाह के साथ संगम नोज, बड़े हनुमान जी मंदिर एवं अक्षयवट का दर्शन करेंगे। सीएम योगी गृहमंत्री के साथ जूना अखाड़ा जाएंगे। इसके बाद उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के मानव उत्थान सेवा समिति के शिविर का उद्घाटन करेंगे। गृह मंत्री के साथ श्रृंगेरी, पुरी और द्वारका पीठ के शंकराचार्यों से भेंट करेंगे। सीएम योगी 06:45 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years