Prayagraj Triple Murder Case: धर्मनगरी में ट्रिपल मर्डर की वारदात.. पिता-बहन और भांजी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर लाश छिपाने अपनाया ये अजीब तरीका
Prayagraj Triple Murder Case: हत्या के बाद आरोपी वहीं बैठा रहा, फिर शवों को छिपाने की योजना बनाई। घर से करीब 200 मीटर दूर स्थित एक सूखे कुएं में वह तीनों शवों को एक-एक कर घसीटते हुए ले गया और उसमें फेंक दिया। ऊपर से पुआल डालकर सबूत मिटाने की कोशिश की।
Prayagraj Triple Murder Case || Image- Social Media File
- जमीन विवाद में तिहरा हत्याकांड
- पिता, बहन और भांजी की हत्या
- शव सूखे कुएं में फेंके
प्रयागराज: देश के सबसे प्रमुख धर्मनगरी यानी प्रयागराज जिले के लोकपुर बिसानी गांव में दिल दहला देने वाला तिहरा हत्याकांड (Prayagraj Triple Murder Case) सामने आया है। चार बीघा जमीन के न मिलने की वजह से मुकेश पटेल ने अपने पिता राम सिंह, बहन और 14 वर्षीय भांजी की बेरहमी से हत्या कर दी। यह जमीन पिता रामसिंह ने अपने छोटे बेटे के नाम लिख दी थी।
पिता ने कर दिया था संपत्ति से बेदखल (Prayagraj Today Latest Update)
ग्रामीणों के अनुसार, मुकेश का स्वभाव शुरू से ही अड़ियल और झगड़ालू था। आए दिन के विवादों से परेशान होकर पिता राम सिंह ने उसे संपत्ति से बेदखल कर दिया था और पिछले साल जमीन छोटे बेटे मुकुंद लाल के नाम लिख दी थी। इसी बात को लेकर मुकेश मन में खुन्नस पाले बैठा था और घर से अलग रहता था। बीती रात मुकेश घर पहुंचा। पिता द्वारा दरवाजा खोलते ही उसने गाली-गलौज शुरू कर दी और गुस्से में आकर राम सिंह का गला दबा दिया। शोर सुनकर बहन और उसकी 14 साल की बेटी जाग गईं। इसके बाद मुकेश ने घर में रखी कुल्हाड़ी से दोनों पर हमला कर दिया और तीनों की हत्या (Prayagraj Triple Murder Case) कर दी।
सबूत मिटाने अपनाया अजीब तरीका (Prayagraj Hindi Crime News)
हत्या के बाद आरोपी वहीं बैठा रहा, फिर शवों को छिपाने की योजना बनाई। घर से करीब 200 मीटर दूर स्थित एक सूखे कुएं में वह तीनों शवों को एक-एक कर घसीटते हुए ले गया और उसमें फेंक दिया। ऊपर से पुआल डालकर सबूत मिटाने की कोशिश की।
VIDEO | UP: Triple murder case reported in Mau Aima area of Prayagraj district following a family dispute; police investigation underway. DCP Ganga Nagar Kuldeep Singh Gunawat says, “On January 4, Mukund Patel, son of Ram Singh Patel and a resident of Lokapur Bisari Bisani… pic.twitter.com/ayYrBVZ9i0
— Press Trust of India (@PTI_News) January 5, 2026
इन्हें भी पढ़ें:-

Facebook


