Mainpuri Crime News: दहेज के लिए गर्भवती महिला की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज किया मामला

Mainpuri Crime News: दहेज के लिए गर्भवती महिला की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज किया मामला

  •  
  • Publish Date - October 5, 2025 / 02:49 PM IST,
    Updated On - October 5, 2025 / 02:52 PM IST

Narsinghpur Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले गर्भवती महिला की पीट-पीटकर हत्या।
  • मृतका की मां ने ससुराल वालो पर लगाया दहेज़ के लिए हत्या करने का आरोप।
  • पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर शुरू की जांच।

Mainpuri Crime News: मैनपुरी : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के औंछा क्षेत्र में पांच लाख रुपये दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर चार महीने की गर्भवती एक महिला की  उसके पति और ससुराल के अन्य लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल मिठास ने रविवार को बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के रंगपुर गांव की रहने वाली रजनी कुमारी (21) की शादी इसी साल 21 अप्रैल को गोपालपुर गांव के रहने वाले सचिन से हुई थी।

यह भी पढ़ें: Agra Road Accident News: कंटेनर और ट्रक के बीच हुई टक्कर, मौके पर चार लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

मृतका की मां ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप

Mainpuri Crime News:  उन्होंने बताया कि रजनी की मां सुनीता देवी का आरोप है कि उसकी बेटी का पति सचिन, उसका भाई प्रांशु और रिश्तेदार रामनाथ, दिव्या और टीना शादी के समय दिए गए दहेज से असंतुष्ट थे और रजनी पर टेंट हाउस खोलने के लिए पांच लाख रुपये लाने का दबाव बना रहे थे। ASP मिठास ने बताया कि जब मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने गत शुक्रवार को रजनी को कथित तौर पर प्रताड़ित किया और उसपर जानलेवा हमला किया।

यह भी पढ़ें: Karan Johar: करण जौहर ने चुना बच्चों के लिए अनोखा प्रोफेशन! नहीं बनाना चाहते एक्टर… वजह कर देगी हैरान 

6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

Mainpuri Crime News:  उन्होंने कहा कि सुबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने अपने खेत में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। उन्होंने बताया कि परिजन का कहना है कि मौत के समय रजनी चार महीने की गर्भवती थी। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रजनी की मां सुनीता देवी की तहरीर पर पति सचिन समेत छह आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।