भदोही में अवैध नर्सिंग होम में ‘सिजेरियन’ ऑपरेशन के दौरान गर्भवती महिला की मौत, संचालक फरार

भदोही में अवैध नर्सिंग होम में ‘सिजेरियन’ ऑपरेशन के दौरान गर्भवती महिला की मौत, संचालक फरार

भदोही में अवैध नर्सिंग होम में ‘सिजेरियन’ ऑपरेशन के दौरान गर्भवती महिला की मौत, संचालक फरार
Modified Date: August 6, 2025 / 11:34 pm IST
Published Date: August 6, 2025 11:34 pm IST

भदोही (उत्तर प्रदेश), छह अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही में पुलिस ‘सिजेरियन’ के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत के बाद फरार हुए एक अवैध नर्सिंग होम के संचालक और उसकी पत्नी की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से दोनों फरार हैं।

मिर्जापुर जिले की पीड़िता विद्यावती देवी (28) को औरई क्षेत्र के त्रिलोकपुर स्थित गुप्ता नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था।

 ⁠

बुधवार दोपहर प्रसव के लिए उसका ऑपरेशन किया गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई, जबकि नवजात की हालत स्थिर है।

घटना के बाद, नर्सिंग होम के संचालक नीरज गुप्ता और उसकी पत्नी फरार हो गए। पुलिस ने कहा कि देवी के परिवार ने उसकी मौत के बाद हंगामा किया।

जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने परिजनों को समझाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी और पुलिस की एक टीम को घटनास्थल पर भेजा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी संतोष कुमार चक ने बताया कि नर्सिंग होम में भर्ती लगभग छह महिला मरीजों को प्रसव के लिए औराई स्थित ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया है। इसके अलावा, घटना की खबर मिलते ही 10 से ज़्यादा महिलाओं को उनके परिजन नर्सिंग होम से ले गए।

उन्होंने बताया कि दंपत्ति बिना किसी वैध डिग्री के नर्सिंग होम चला रहे थे और विभाग में उनका कोई पंजीकरण भी नहीं मिला।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है और उसके संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।

भाषा सं राजेंद्र जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में