उप्र: गर्भवती महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत, जांच के आदेश

उप्र: गर्भवती महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत, जांच के आदेश

उप्र: गर्भवती महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत, जांच के आदेश
Modified Date: March 11, 2025 / 12:37 am IST
Published Date: March 11, 2025 12:37 am IST

भदोही (उप्र), 10 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही जिला अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो जाने पर सोमवार को उसके परिजनों समेत बड़ी संख्या में लोगों ने हंगामा किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जिला मजिस्ट्रेट विशाल सिंह ने बताया कि गर्भवती महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत के मामले की जांच उपजिला मजिस्ट्रेट अरुण गिरि को सौंपी गई है और उनसे 15 दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है।

उन्होंने कहा कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 ⁠

मुख्य चिकित्सा अधिकारी संतोष कुमार चक ने बताया कि इब्राहीम पुर गांव निवासी शिवम पांडेय की पत्नी पूजा पांडेय (35) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

चक ने बताया कि डॉ. वर्तिका अग्रवाल को प्रसव कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी जबकि डॉ. प्रदीप सिंह को एनेस्थीसिया देने का काम सौंपा गया।

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के जरिए एक लड़के का जन्म हुआ लेकिन पूजा पांडेय की किसी कारण से मौत हो गई।

उन्होंने कहा, ‘‘पूजा ने पांच साल पहले भी ऑपरेशन से एक बच्चे को जन्म दिया था।’’

उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा।

भाषा सं राजेंद्र सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में