UP Crime : मंदिर में बच्चियों के साथ पुजारी ने की अश्लील हरकत, परिजनों ने ऐसे सिखाया सबक, कान पकड़कर बोला- गलती हो गई..
मंदिर में बच्चियों के साथ पुजारी ने की अश्लील हरकत, परिजनों ने ऐसे सिखाया सबक, Priest beaten up for sexually abusing a girl in a temple in Hapur
UP Crime
हापुड़ः सोशल मीडिया पर एक हापुड़ के एक मंदिर के पुजारी की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। पुजारी पर आरोप है कि उसने मंदिर में खेल रही बच्चियों के साथ अश्लील हरकत की। इसकी जानकारी जब बच्चियों ने घर जाकर अपने परिजनों को दी, तो पुजारी की इस हरकत से गुस्साए परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने पुजारी की जमकर पिटाई कर दी और उसे पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस ने पुजारी को अपनी हिरासत में ले लिया है और जांच करनी शुरू कर दी है। पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लज्जापुरी स्थित एक मंदिर का है।
मिली जानकारी के अनुसार लज्जापुरी स्थित एक मंदिर में कुछ बच्चियां खेल रही थी। इसी दौरान पुजारी ने उनके साथ अश्लील हरकत करने लगा। इसकी जानकारी जब बच्चियों ने घर जाकर अपने परिजनों को दी, तो पुजारी की इस हरकत से गुस्साए परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने पुजारी की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग पुजारी को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुजारी ने जन्माष्टमी के दिन भी किसी युवती से अश्लील हरकत की थी। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
उत्तर प्रदेश के जिला हापुड़ में 7 वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में पब्लिक ने मंदिर के पुजारी को पीटा। वीडियो में पुजारी हाथ जोड़कर माफी मांगता भी दिख रहा है। pic.twitter.com/T9YmuoY0Na
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 3, 2024
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



