कन्नौज जिला कारागार से फरार कैदी पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार

कन्नौज जिला कारागार से फरार कैदी पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार

कन्नौज जिला कारागार से फरार कैदी पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार
Modified Date: January 18, 2026 / 01:50 pm IST
Published Date: January 18, 2026 1:50 pm IST

कन्नौज (उप्र) 18 जनवरी (भाषा) कन्नौज जिला कारागार से फरार एक कैदी रविवार को पुलिस के साथ एक मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनोद कुमार ने बताया कि विगत पांच जनवरी को जिला कारागार से फरार बंदी डंपी उर्फ शिवा को आज सुबह एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। वह कन्नौज के थाना ठठिया के मलगवा का निवासी है।

उन्होंने बताया कि थाना गुरसहायगंज क्षेत्र में मुरादगंज क्रॉसिंग से तिर्वा रोड पर तारा बगिया के पास जांच में जुटी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान डंपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि डंपी ने पुलिस दल को देखते ही उस पर गोलीबारी कर दी।

 ⁠

एसपी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के बांये पैर में गोली लगी है। डंपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल कन्नौज भेजा गया है।

कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बंदी डंपी उर्फ शिवा के पास से एक तमंचा व दो कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि पांच जनवरी को कारागार से दो कैदी फरार हो गए थे। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया था कि ‘पाक्सो एक्ट’ में बन्द डंपी उर्फ शिवा एवं शस्त्र अधिनियम के तहत बंद हजरापुर गांव के अंकित कम्बलों के सहारे दीवार लांघकर रात को फरार हो गये थे।

जिला जेल से भागे दोनों कैदियों पर डीआईजी ने 25 हजार तथा एसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एसपी ने बताया कि भागे हुए दूसरे कैदी अंकित को भी जल्द पुलिस गिरफ्तार करेगी।

भाषा सं आनन्द संतोष

संतोष


लेखक के बारे में