Public Holiday Latest News: एक और नई सरकारी छुट्टी का ऐलान, इस दिन बंद रहेंगे सभी दफ्तर, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

एक और नई सरकारी छुट्टी का ऐलान, इस दिन बंद रहेंगे सभी दफ्तर, Public Holiday Latest News: Holiday announced on Birth Anniversary of Guru Gobind Singh

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 05:28 PM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 05:29 PM IST

Public Holiday Latest News. Image Source- IBC24

HIGHLIGHTS
  • गुरु गोविंद सिंह जयंती पर यूपी सरकार ने 27 दिसंबर को घोषित किया सार्वजनिक अवकाश
  • परीक्षाओं और शासकीय कार्यक्रमों को आगे की तारीख में किया जाएगा पुनर्निर्धारित
  • सरकारी कार्यालयों के साथ स्कूल और कॉलेज भी रहेंगे बंद

लखनऊः Public Holiday Latest News क्रिसमस के बाद 27 दिसंबर को लेकर बनी असमंजस की स्थिति अब खत्म हो गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस दिन को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। सरकार के आदेश के अनुसार 27 दिसंबर को प्रदेश भर में सभी सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।

Public Holiday Latest News दरअसल, 27 दिसंबर को सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती मनाई जाती है। इस पावन अवसर पर राज्य के विभिन्न हिस्सों में गुरुद्वारों में विशेष आयोजन, नगर कीर्तन और धार्मिक कार्यक्रम होते हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सरकार ने अवकाश का निर्णय लिया है। पिछले कुछ दिनों से लोगों के बीच यह चर्चा थी कि क्या 25 दिसंबर की छुट्टी के बाद 27 दिसंबर को भी अवकाश मिलेगा या नहीं। खासकर छात्र, अभिभावक और सरकारी कर्मचारी इसे लेकर जानकारी का इंतजार कर रहे थे। अब सरकार के आदेश के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो गई है।

सभी विभागों को निर्देश जारी

Public Holiday Latest News प्रशासन ने सभी विभागों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 27 दिसंबर को तय बैठकों, परीक्षाओं और अन्य शासकीय कार्यक्रमों को आगे की तारीख में पुनर्निर्धारित किया जाए। छुट्टी की घोषणा से लोगों को न सिर्फ धार्मिक आयोजनों में शामिल होने का अवसर मिलेगा, बल्कि वे अपनी पारिवारिक योजनाएं भी बेहतर ढंग से बना सकेंगे।

उत्तराखंड में भी इसी तरह का आदेश

यूपी की तरह उत्तराखंड में भी 27 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। सचिव विनोद कुमार सुमन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, श्री गुरु गोविंद सिंह जयंती के लिए शनिवार को सभी शासकीय, अशासकीय कार्यालय, शैक्षिक शासकीय व अशासकीय कार्यालय, शैक्षिक संस्थान, विद्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। ब्यूरो

इन्हें भी पढ़ें:-

27 दिसंबर को उत्तर प्रदेश में छुट्टी क्यों घोषित की गई है?

27 दिसंबर को सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

क्या 27 दिसंबर को स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे?

हां, सरकार के आदेश के अनुसार 27 दिसंबर को प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।

क्या निजी संस्थानों पर भी यह अवकाश लागू होगा?

सार्वजनिक अवकाश सरकारी कार्यालयों और सरकारी शैक्षणिक संस्थानों के लिए अनिवार्य है, जबकि निजी संस्थान अपने स्तर पर निर्णय ले सकते हैं।

क्या 27 दिसंबर को होने वाली परीक्षाएं स्थगित होंगी?

प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि 27 दिसंबर को निर्धारित परीक्षाओं और बैठकों को आगे की तारीख में पुनर्निर्धारित किया जाए।