कृष्णमय हो रहा ब्रज धाम, रेशम के धागों से बनी ‘हरि चंद्रिका’ पोशाक धारण कर दर्शन देंगे राधाकृष्ण

जन्माष्टमी पर भागवत भवन में रेशम के धागों से बनी ‘हरि चंद्रिका’ पोशाक धारण कर दर्शन देंगे राधाकृष्ण Braj Dham is becoming Krishnamay, Radhakrishna will give darshan by wearing 'Hari Chandrika' dress made of silk threads

कृष्णमय हो रहा ब्रज धाम, रेशम के धागों से बनी ‘हरि चंद्रिका’ पोशाक धारण कर दर्शन देंगे राधाकृष्ण
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: August 29, 2021 3:51 pm IST

मथुरा, 29 अगस्त (भाषा) भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिवस को धूमधाम से मनाने के लिए समूचा ब्रज तैयार है। मथुरा-वृन्दावन, गोकुल-महावन, नन्दगांव-बरसाना, गोवर्धन आदि शहरों और मंदिरों को बड़े ही जतन से सजाया गया है। मुख्य चौराहों पर लोक कलाकार स्थानीय कलाओं का प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं।

पढ़ें- फिल्म निर्देशक के अकाउंट से एक्ट्रेस को आए अश्लील मैसेज, अब अभिनेत्री ने दर्ज कराई शिकायत 

श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर भागवत भवन में स्थित भगवान राधाकृष्ण के युगल विग्रह को पहनाई जाने वाली पोशाक सात कारीगरों द्वारा सात माह की अथक मेहनत के बाद रेशम के महीन धागों से बनी ‘हरि चंद्रिका’ पोशाक तैयार हो गई है। उन्होंने कहा कि ठाकुरजी यही पोशाक पहनेंगे और मंगला आरती के समय इसी पोशाक में दर्शन देंगे।

 ⁠

पढ़ें- सांसद, विधायकों की पेंशन टैक्स फ्री, सेवानिवृत्त कर्मियों की पेंशन पर आयकर क्यों? पीएम से की गई ये मांग 

स्थानीय लोगों के साथ-साथ ‘श्रीकृष्ण जन्मोत्सव 2021’ मना रहे उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने बाहर से 600 कलाकारों को आमंत्रित किया है।

पढ़ें- ट्रांसजेंडर्स के लिए बनाए गए अलग से शौचालय, इस स्टेशन से की गई शुरुआत

यहां के विशाल रामलीला मैदान व कृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर के आसपास के चौराहों पर विशेष रूप से स्थापित किए गए मंचों पर अपनी कला का जादू बिखेर रहे हैं, वहीं तीन दर्जन चित्रकार हर दीवार-कूंचे पर कृष्ण कलाओं को चित्रित कर रहे हैं।

 

 

 


लेखक के बारे में