राहुल गांधी ने रायबरेली में क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन किया, कांग्रेस पदाधिकारियों से मुलाकात की

राहुल गांधी ने रायबरेली में क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन किया, कांग्रेस पदाधिकारियों से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - January 20, 2026 / 01:35 PM IST,
    Updated On - January 20, 2026 / 01:35 PM IST

रायबरेली (उप्र), 20 जनवरी (भाषा) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस पार्टी के स्थानीय सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में एक क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

कांग्रेस ने आधिकारिक ”एक्‍स” खाते पर एक पोस्ट में कहा ” नेता विपक्ष राहुल गांधी ने युवा खेल अकादमी द्वारा राजीव गांधी स्टेडियम, रायबरेली में आयोजित रायबरेली प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस दौरान राहुल गांधी ने क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों और उनके खिलाड़ियों से भी मुलाक़ात की।”

यह प्रतियोगिता रायबरेली में आईटीआई परिसर में स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में हो रही है। इससे पहले, राहुल गांधी ने भुएमऊ अतिथि गृह में पार्टी पदाधिकारियों और एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।

कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने बताया कि राहुल गांधी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। लोकसभा में विपक्ष के नेता लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

पिछले साल, गांधी ने 10 और 11 सितंबर को अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा किया था। इस दौरे के दौरान, उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया और ‘दिशा’ बैठक की अध्यक्षता की थी।

भाषा सं आनन्द मनीषा

मनीषा