देवरिया (उप्र), 28 मई (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी मंगलवार को जब देवरिया में अपना भाषण दे रहे थे तो उन्हें भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा।
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने एक बोतल से पानी पिया और दर्शकों से कहा, ‘‘गर्मी काफी है।’’ इसके बाद उन्होंने बोतल से पानी अपने सिर पर डाला जिससे दर्शक ताली बजाने लगे।
गांधी बांसगांव (सुरक्षित) लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सदल प्रसाद के लिए वोट मांग रहे थे।
यह लोकसभा सीट में गोरखपुर जिले के चौरी-चौरा, बांसगांव और चिल्लूपार के विधानसभा क्षेत्र और देवरिया जिले के रुद्रपुर और बरहज के विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।
बांसगांव लोकसभा सीट से आठ उम्मीदवार मैदान में हैं और मुख्य चुनावी मुकाबला निवर्तमान सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कमलेश पासवान और कांग्रेस के सदल प्रसाद के बीच है।
इस सीट पर मतदान एक जून को होना है।
भाषा सं जफर खारी
खारी
खारी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)