Ramdular MLA News: रेप के मामले में यहां के BJP विधायक को 25 साल की सजा.. 10 लाख का जुर्माना भी, MP-MLA कोर्ट का फैसला
जानकारी के मुताबिक़ पूरा प्रकरण सोनभद्र जिले के दुद्धी सीट के विधायक रामदुलार गोंड से जुड़ा हुआ है। उनपर 2014 में बलात्कार के आरोप लगे थे।
Ramdular MLA News
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के एक भाजपा विधायक पर कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने रेप के एक पुराने मामले में 25 साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा कोर्ट ने उनपर 10 लाख का जुर्माना भी आरोपित किया है। विधायक पर बलात्कार का आरोप 9 साल पुराना है जिसपर अब फैसला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक़ पूरा प्रकरण सोनभद्र जिले के दुद्धी सीट के विधायक रामदुलार गोंड से जुड़ा हुआ है। उनपर 2014 में बलात्कार के आरोप लगे थे। वही 9 सालो बाद सोनभद्र की MP/MLA कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई है। इसके गोंड पर 10 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
यूपी सोनभद्र में नाबालिक लड़की से रेप में विधायक रामदुलार गोंड दोषी करार
पीड़िता गर्भवती हो गई,पॉक्सो से बचने के लिए सर्टिफिकेट बदलवाए,ससुराल जाकर दी धमकी
मुस्कुराइए आपके वोट से बलात्कारी विधायक बन गया,बेटियो की सुरक्षा ऐसे बलात्कारियो के हाथ मे है.
— Yogita Bhayana योगिता भयाना (@yogitabhayana) December 13, 2023

Facebook



