Meera Thakur On Shah Rukh Khan/Image Credit: IBC24 News
Mustafizur Rahman Controversy: लखनऊ: फिल्म अभिनेता शाहरुख खान IPL 2026 के लिए बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम KKR में शामिल करने को लेकर हिंदू संगठनों, धर्मगुरुओं और नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। सभी लोग लगातार शाहरुख पर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में अखिल भारतीय हिंदू महासभा आगरा की जिला अध्यक्ष मीरा राठौर ने शाहरुख खान को लेकर एक विवादित बयान दिया है।
Mustafizur Rahman Controversy: मीरा राठौर ने एक वीडियो जारी कर कहा कि, बांग्लादेश में हमारे हिंदू भाइयों को जिंदा जला दिया गया है और यह आदमी उन्हें (बांग्लादेशी खिलाड़ियों को) खरीद रहा है। अगर हमारे भाइयों के साथ ऐसा होता रहा तो हम किसी को नहीं छोड़ेंगे। हमारे भाइयों के साथ जो हो रहा है, वह अन्याय है। जो कोई उसकी जीभ काटकर हमारे पास लाएगा, उसे हम 1 लाख रुपए नकद इनाम देंगे।
Mustafizur Rahman Controversy: मीरा राठौर से पहले धर्मगुरुओं देवकीनंदन ठाकुर और जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने भी फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के खिलाफ नाराजगी जताई थी। इतना ही नहीं हाल ही में जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा था कि, शाहरुख कोई हीरों नहीं है और उनका कोई चरित्र नहीं है। उन्होंने आगे कहा था कि, शाहरुख गद्दारों जैसा काम कर रहे हैं। वहीं देवकीनंदन ठाकुर ने कहा था कि, एक टीम मालिक का दिल इतना पत्थर कैसे हो सकता है कि, वह उस देश के खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करे, जहां हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है।
यूपी | मथुरा में हिंदू महासभा ने शाहरुख खान के पोस्टरों पर कालिख पोती। जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने शाहरुख की जीभ काटने वाले को 1 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की।@madanmohansoni pic.twitter.com/JkfSc2Lyz3
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 3, 2026
इन्हे भी पढ़ें:-