आएसएस के युवा प्रशिक्षु स्वयंसेवक जनता की भलाई और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए काम करें : भागवत

आएसएस के युवा प्रशिक्षु स्वयंसेवक जनता की भलाई और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए काम करें : भागवत

आएसएस के युवा प्रशिक्षु स्वयंसेवक जनता की भलाई और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए काम करें : भागवत
Modified Date: June 18, 2025 / 08:57 pm IST
Published Date: June 18, 2025 8:57 pm IST

हमीरपुर (हिप्र), 18 जून (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने यहां संगठन के प्रथम वर्ष के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रहे युवा स्वयंसेवकों को जनता की भलाई और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए काम करने की सलाह दी। आरएसएस के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि भागवत ने हमीरपुर जिले के बरसर के टिप्पर में चार दिन बिताए और आरएसएस के 21 दिवसीय प्रथम वर्ष प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया और प्रशिक्षुओं से बातचीत की। वह बुधवार को ऊना के रास्ते दिल्ली के लिए रवाना हुए।

उन्होंने कहा कि भागवत ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए आरएसएस के दर्शन को रेखांकित किया, जिसकी स्थापना 1925 में हुई थी और इस साल यह अपना 100वां स्थापना दिवस मना रहा है।

 ⁠

प्रवक्ता ने बताया कि शताब्दी समारोह दो अक्टूबर को दशहरा (विजयादशमी) पर मनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 30 मई से शुरू हुए इस शिविर में 212 युवा भाग ले रहे हैं, जो 19 जून तक चलेगा।

आरएसएस मीडिया इकाई के अखिल भारतीय संयुक्त सचिव प्रदीप जोशी समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में