Saharanpur News: जिस प्रेमी को रेप केस में दिलवाई थी 20 साल की सज़ा… अब फिर साथ रहने की जिद, जेल में बंद युवक के घर पहुंची इशिका, हक़ीकत जानकर चौंक जाएंगे
Saharanpur News: जिस प्रेमी को रेप केस में दिलवाई थी 20 साल की सज़ा… अब फिर साथ रहने की जिद, जेल में बंद युवक के घर पहुंची इशिका, हक़ीकत जानकर चौंक जाएंगे
Saharanpur News/Image Source : IBC24
- 20 साल की सजा दिलाने वाली प्रेमिका,
- अब जेल में बंद प्रेमी के घर पहुंची
- प्रेम कहानी ने मचाई तहलका
सहारनपुर: Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर ज़िले के ज्वालानगर क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक युवती इशिका जिसने साल 2022 में अपने प्रेमी साकिब पर रेप और किडनैपिंग के आरोप लगाकर उसे जेल भिजवाया था अब उसी के घर पहुंच गई है और वहीं रहने की ज़िद पर अड़ी हुई है।
जानकारी के अनुसार साकिब और इशिका के बीच प्रेम संबंध थे। जब यह बात इशिका के परिवार को पता चली तो उन्होंने कथित रूप से हिंदू संगठनों की मदद से साकिब के खिलाफ मामला दर्ज कराया। वर्ष 2022 में अदालत ने साकिब को रेप और अपहरण के आरोपों में दोषी ठहराते हुए 20 वर्ष की सज़ा सुनाई थी। फिलहाल साकिब जेल में बंद है। अब ताज़ा घटनाक्रम में इशिका सीधे साकिब के घर पहुंची और वहीं रहने लगी। इस पर इलाके में हड़कंप मच गया। हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंचे और “लव जिहाद” का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवती को थाने ले गई।
UP के जिला सहारनपुर के ज्वालानगर मे एक अजीब मामला सामने आया है जिसमे 2022 मे प्रेमी साकिब को रेप व किडनेप की धाराओं मे जेल भिजवा 20 वर्ष की सजा कराने वाली युवती इशिका ने युवक के घर रहना शुरू कर दिया। हिन्दू संगठन के लोग साकिब के घर पहुँच गए। लव जेहाद का आरोप लगाया। पुलिस लड़की को… pic.twitter.com/MFjvegYvWA
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) October 30, 2025
Saharanpur News: थाने में इशिका ने चौंकाने वाला बयान दिया। उसने आरोप लगाया कि उसके परिवार ने दबाव डालकर उससे कोर्ट में साकिब के खिलाफ झूठी गवाही दिलवाई थी। इशिका का दावा है कि उसके पिता ने पैसे देकर जज से साकिब को सज़ा दिलाई। युवती का कहना है कि वह साकिब से प्रेम करती है और उसी के घर रहना चाहती है।
यह भी पढ़ें
- रायपुर में दिनदहाड़े महिला पर हमला! हथौड़े से सिर पर किया वार, सड़क पर खून से लथपथ पड़ी रही
- सभी लैब टेक्नीशियनों को मिलेगा समान वेतन, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 2800 ग्रेड पे देने का राज्य सरकार को दिए निर्देश
- इस पार्टी के जिलाध्यक्ष को महिला ने सरेआम चप्पलों से पीटा, बाजार में ये काम करना पड़ गया भारी, वीडियो वायरल

Facebook



