Basti Government School
Basti Government School: उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश में एक सरकार स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षक और कर्मचारी का वेतन DIOS ने रोक दिया है। इसके पीछे की वजह कुछ ऐसी है कि सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। शिक्षा के मंदिर में जहां आप अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजते हैं अगर वहीं के शिक्षा देने वाले लोग उटपटांग हरकत करने पर उतर आए तो आपके बच्चों का क्या होगा। आज जहां देश में नशे की लत ने लोगों को बिगाड़ कर रख दिया वहीं, दूसरी ओर इन पर रोक लगाने के बावजूद भी मामले सामने आ रहे हैं।
ताजा मामला है बस्ती जिले के सरकारी स्कूल का, जहां प्रिंसिपल, शिक्षक और कर्मचारी स्कूल में गांजा फूंकते पाए गए। मामले की जानकारी मिलने पर DIOS ने उनका वेतन रोक दिया। वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। बता दें कि स्कूल में गांजा फूंकने का आरोप विद्यालय प्रबंधक ने जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखकर लगाया है। पत्र में स्कूल प्रबंधक ने कहा है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश से संबद्ध जनता इंटर कॉलेज बनकटी के प्रधानाचार्य, शिक्षक व कर्मचारी गांजा जैसी नशीली वस्तु का सेवन करते हैं, जिससे न केवल पठन-पाठन का माहौल खराब हो रहा है, बल्कि छात्र-छात्राओं पर इसका बुरा असर पड़ रहा है।
वहीं, शिकायत मिलते ही तीन को नोटिस भेजा गया है जिसमें कहा गया है कि विद्यालय में प्रधानाचार्य, शिक्षकों व कर्मचारियों द्वारा गांजा का सेवन किए जाने की शिकायत मिली है। इसकी जांच में सभी तथ्य व साक्ष्य सही पाए गए है। मामले को लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के पूर्व उनका स्पष्टीकरण 3 दिन में दें।