समाजवादी पार्टी के ‘पीडीए’ ने मोदी-योगी को हराया : अखिलेश

समाजवादी पार्टी के 'पीडीए' ने मोदी-योगी को हराया : अखिलेश

समाजवादी पार्टी के ‘पीडीए’ ने मोदी-योगी को हराया : अखिलेश
Modified Date: August 19, 2024 / 10:51 pm IST
Published Date: August 19, 2024 10:51 pm IST

इटावा (उप्र), 19 अगस्त (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सिर्फ एम-वाई (मुस्लिम-यादव) को सपा का वोट बैंक बताने वाली सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में ‘पीडीए’ (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग) ने एमवाई (मोदी-योगी) को हरा दिया है।

रक्षाबंधन मनाने सैफई पहुंचे यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘पहले वह (भाजपा) सपा को एमवाई (मुस्लिम यादव) कहते थे। लेकिन, इस बार पीडीए ने मिलकर एमवाई (मोदी-योगी) को हरा दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार बने ढाई साल हो गए हैं और पीडीए ने केंद्र सरकार को काबू में कर लिया है।’

उन्होंने कहा, ‘हमें पीडीए को नहीं भूलना चाहिए। जब ​​भी सपा की सरकार बनेगी, हम पीडीए की सुरक्षा और सम्मान बढ़ाने का काम करेंगे। आप सब भी मिलकर पीडीए को आगे ले जाने का काम करेंगे।”

 ⁠

पीडीए सपा प्रमुख यादव द्वारा लोकसभा चुनाव से पहले दिया गया संक्षिप्त नाम है, जिसका अर्थ है ‘पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक’।

सपा ने हाल ही में सम्पन्न लोकसभा चुनाव में राजनीतिक लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश में भाजपा को झटका देते हुए 80 में से 37 सीटें जीत ली थी।

वहीं, विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ में उसकी सहयोगी कांग्रेस को छह सीटें हासिल हुई थीं।

भाषा

सलीम, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में