Sambhal Jama Masjid: संभल में मस्जिद के सर्वे पर बवाल, पत्थरबाजी और हिंसा में 2 की मौत, स्थिति को काबू करने में जुटी पुलिस

Sambhal Jama Masjid vivad: बता दें कि संभल में शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने के लिए जब एक सर्वेक्षण दल वहां पहुंचा तो पथराव की घटना में मकान क्षतिग्रस्त हो गए और सड़कों पर पत्थर बिखर गए।

Sambhal Jama Masjid: संभल में मस्जिद के सर्वे पर बवाल, पत्थरबाजी और हिंसा में 2 की मौत, स्थिति को काबू करने में जुटी पुलिस
Modified Date: November 24, 2024 / 04:28 pm IST
Published Date: November 24, 2024 4:27 pm IST

संभल : Sambhal Jama Masjid उत्तर प्रदेश के संभल में पत्थरबाजी की घटना पर मंडल आयुक्त अनंजय कुमार सिंह ने बताया है कि “आज कोर्ट के आदेश से 7 बजे से 11 बजे तक सर्वे किया जाना था। शांतिपूर्ण तरीके से सर्वे चल रहा था इसी दौरान कुछ लोग एकत्रित होकर जामा मस्जिद के बाहर नारेबाजी करने लगे। वहां पुलिस की पर्याप्त सुरक्षा मौजूद थी हालांकि कुछ समय बाद वे पथराव करने लगे।

उन्होंने कहा कि पहचान की जा रही है कि इसमें कौन लोग शामिल थे। घटना में हमारे जवान भी घायल हुए हैं… पुलिस ने बल प्रयोग करके भीड़ को तितर-बितर किया। सर्वे की टीम अपना काम करके रवाना हो चुकी है… फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है और सब कुछ ठीक चल रहा है।”

बता दें कि संभल में शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने के लिए जब एक सर्वेक्षण दल वहां पहुंचा तो पथराव की घटना में मकान क्षतिग्रस्त हो गए और सड़कों पर पत्थर बिखर गए। मीडिया रिपोर्ट में इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है, हालाकि आधिकारिक तौर पर अभी पुष्टि नहीं की गई है।

 ⁠

वहीं संभल के SP कृष्ण कुमार ने कहा, “कोर्ट के आदेश के अनुसार, संभल जिले में जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया जाना था… सर्वेक्षण के विरोध में कुछ लोग एकत्र हुए और सर्वेक्षण के समय पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने इस पर जवाबी कार्रवाई की… जामा मस्जिद के परिसर के पास खड़ी उप-निरीक्षकों की कुछ गाड़ियों को आग लगा दी गई… वर्तमान में कानून-व्यवस्था नियंत्रण में है। हर जगह शांति और व्यवस्था कायम है। फिर से ड्यूटी लगाई जा रही है… सर्वेक्षण सफलतापूर्वक पूरा हो गया है…”

बता दें कि संभल में शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने के लिए एक सर्वेक्षण दल के पहुंचने पर पथराव की घटना हुई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया।

वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन द्वारा संभल के सिविल जज की अदालत में मस्जिद के मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका दायर करने के बाद, 19 नवंबर को स्थानीय पुलिस और मस्जिद की प्रबंधन समिति के सदस्यों की मौजूदगी में इसी तरह का सर्वेक्षण किया गया था।

read more; IPL 2025 Mega Auction Live Streaming: शुरू हुआ IPL का मेगा ऑक्शन, कहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग जानें यहां

read more: सावधान! गूगल मैप के रास्ते चल रही थी कार, अधूरे पुल से नदी में गिरी, तीन युवकों की मौत

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com