सावधान! गूगल मैप के रास्ते चल रही थी कार, अधूरे पुल से नदी में गिरी, तीन युवकों की मौत

three youth died bareilly bridge accident: इस हादसे में भी कार सवार युवक गूगल मैप का इस्तेमाल कर अपने किसी रिश्तेदार के यहां शादी में जा रहे थे। गूगल मैप पर गलत रास्ता दिखाए जाने से उनकी कार पुल से नीचे जा गरी और तीनों लोगों की मौत हो गई।

सावधान! गूगल मैप के रास्ते चल रही थी कार, अधूरे पुल से नदी में गिरी, तीन युवकों की मौत
Modified Date: November 24, 2024 / 03:53 pm IST
Published Date: November 24, 2024 3:52 pm IST

बरेली: bareilly bridge accident, यूपी के बरेली में हुए एक बड़े हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। यहां पर एक निर्माणाधीन पुल से जा रही कार नदी में अचानक जा गिरी, जिसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बरेली के फरीदपुर थाने और बदायूं के दातागंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जेसीबी की मदद से नदी से बाहर निकाला है।

दरअसल, यह हादसा जीपीएस नेविगेशन के कारण हुआ है, बताया जा रहा हैं कि पुल अधूरा था, बाढ़ के चलते पुल का अगला हिस्सा नदी में बह गया था, जिस वजह से तेज रफ्तार कार सीधे पुल से नीचे जा गिरी। ये हादसा इतना खतरनाक था कि कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार तीनों लोगों की मौत होने के बाद हड़कंप मच गया।

three youth died barely bridge accident कार से शवों को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे की खबर सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके इकट्ठे हो गए और भारी भीड़ जुड़ गई, जिस वजह से लंबा जाम भी लग गया। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।

 ⁠

गूगल मैप पर दिखा गलत डायरेक्शन

bareilly bridge accident :अक्सर लोग गूगल मैप की मदद से एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं। इस हादसे में भी कार सवार युवक गूगल मैप का इस्तेमाल कर अपने किसी रिश्तेदार के यहां शादी में जा रहे थे। गूगल मैप पर गलत रास्ता दिखाए जाने से उनकी कार पुल से नीचे जा गरी और तीनों लोगों की मौत हो गई। तीनों मृतकों की पहचान हो गई है। इस हादसे में जान गंवाने वाले विवेक और कौशल कुमार दोनों भाई थे और उनके साथ तीसरा शख्स अमित उनका दोस्त था। उनके परिवार वालों को जानकारी दे दी गई है।

read more:  डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र ने पेंशन सत्यापन प्रक्रिया को बदल दिया: पीएनबी अधिकारी

read more:  विद्युतकर्मी की गाड़ी का हुआ चालान तो काट दी थाने की लाइट, अंधेरे में माथा पकड़कर बैठे रहे पुलिसकर्मी, जानें क्या हुआ फिर..


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com