लखीमपुर खीरी हिंसा: जेल में बंद केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष में दिखे डेंगू के लक्षण, जांच के लिए लिया गया सैंपल

घटना के मुख्‍य आरोपी आशीष मिश्रा का नमूना डेंगू की पुष्टि के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

  •  
  • Publish Date - October 24, 2021 / 11:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

Lakhimpuri khiri case Updates  : लखनऊ, (भाषा) लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत की घटना के मुख्‍य आरोपी आशीष मिश्रा का नमूना डेंगू की पुष्टि के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: 1 लाख रुपए देकर 130 मजदूरों को ले जाया जा रहा था UP, कांग्रेस विधायक ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ का पुत्र आशीष लखीमपुर खीरी जेल में है।

यह भी पढ़ें: आदिवासी इलाकों में करवा चौथ की धूम, त्योहार को लेकर महिलाओं में उत्साह

लखीमपुर खीरी जिला जेल के अधीक्षक पीपी सिंह ने ”पीटीआई-भाषा” को बताया, ‘‘अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि क्या वह (आशीष मिश्रा) डेंगू से पीड़ित है। उसका नमूना परीक्षण के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी।’’

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अब तक केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष समेत 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: नशे पर प्रहार…दलों में तकरार! पूर्व सीएम ने पूछा- शराब के खिलाफ कब होगा युद्ध?