संत कबीरनगर में बुजुर्ग किसान की पत्थर से कुचलकर हत्या, आरोपी गिरफ़्तार

संत कबीरनगर में बुजुर्ग किसान की पत्थर से कुचलकर हत्या, आरोपी गिरफ़्तार

Modified Date: October 20, 2023 / 08:57 pm IST
Published Date: October 20, 2023 8:57 pm IST

संत कबीरनगर (उप्र) 20 अक्टूबर (भाषा) संत कबीरनगर जिले के एक गांव में शुक्रवार को एक युवक ने कथित तौर पर पत्थर से कुचलकर बुजुर्ग किसान की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संतोष कुमार ने बताया कि धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के बरगदवा अंसारी गांव के निवासी किसान अब्दुल हमीद (65) की शुक्रवार की दोपहर गांव के रहने वाले राशिद (22) ने पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी राशिद को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि दिन के समय अब्दुल हमीद अपनी बेटी के साथ अपना खेत देखने गए थे, जहां उन्होंने देखा कि धान की कुछ फसल खराब हो गई है, इसलिए फसल को नुकसान पहुंचाने के संबंध में उन्होंने राशिद से शिकायत की। राशिद और अब्दुल हमीद के बीच पुराना विवाद था, इसलिए गुस्से में आकर राशिद ने पत्थर से अब्दुल हमीद पर हमला कर दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है।

 ⁠

भाषा सं आनन्द जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में