Saurabh murder case update : मृतक की मां का दावा- पोती कह रही थी कि ‘पापा ड्रम में हैं’
Saurabh murder case: मृतक की मां का दावा- पोती कह रही थी कि ‘पापा ड्रम में हैं’
Saurabh murder case update, image source: social media
- छह वर्षीय बेटी को अपने पिता की मौत के बारे में जानकारी थी
- पूर्व अधिकारी की मां का चौंकाने वाला खुलासा
- चार मार्च को सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या
मेरठ (उप्र): Saurabh murder case update, मेरठ में अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के हाथों मारे गए मर्चेंट नेवी के एक पूर्व अधिकारी की मां ने बृहस्पतिवार को चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि उसकी छह वर्षीय बेटी को अपने पिता की मौत के बारे में जानकारी थी और उसने कहा था ‘पापा ड्रम में हैं’। पुलिस ने हालांकि, इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि लड़की को इस खूनी घटना के प्रकाश में आने के बाद इसके बारे में पता चला होगा।
लंदन की एक बेकरी में काम करने वाले पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने हत्या करके उसका शव टुकड़ों में काटकर ड्रम में रखा था। सौरभ के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी मुस्कान के माता-पिता को 18 मार्च से पहले ही सौरभ की हत्या के बारे में जानकारी थी। सौरभ की मां रेणु देवी ने दावा किया कि उनकी छह वर्षीय पोती को भी अपने पिता की मौत के बारे में पता था। देवी ने कहा, ‘‘हमें कुछ लोगों से पता चला है, वह (सौरभ की बेटी) कह रही थी, ‘पापा ड्रम में हैं’।’’
हालांकि, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा, ‘‘जब मुस्कान घटना की कहानी परिवार के सदस्यों को बता रही थी तो लड़की वहां मौजूद रही होगी। लड़की को इस बारे में (पहले से) कुछ भी पता नहीं था।’’ रेणु देवी ने हत्या के बारे में मुस्कान के माता-पिता के अनजान होने के दावों का भी खंडन किया और उन पर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करने का आरोप लगाया। रेणु देवी ने बुधवार को आरोप लगाया, ‘‘सच्चाई यह है कि मुस्कान की मां को अपराध के बारे में (18 मार्च से पहले) पता था। वे कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए ही थाने गए थे।’’
चार मार्च को सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या
पुलिस के अनुसार मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने गत चार मार्च को सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या करने की बात कुबूल की है। हत्या के बाद दोनों ने उसके शव को काटा, अवशेषों को ड्रम में डाला और उसे सीमेंट से सील कर दिया। दोनों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि मुस्कान और साहिल ने चौधरी चरण सिंह जिला जेल में बेचैनी भरी रात बिताई और वे अत्यधिक तनाव में दिखे। वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया, ‘‘मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को बुधवार शाम करीब छह बजे जेल लाया गया। मुस्कान को महिला बैरक (बैरक नंबर 12) में रखा गया, जबकि साहिल को पुरुष बैरक (बैरक नंबर 18) में रखा गया।’’ उन्होंने बताया, ‘‘मुस्कान ने किसी से बातचीत नहीं की। उसने दिया गया खाना भी नहीं खाया।’’ जेल सूत्रों ने बताया कि मुस्कान रात भर रोती रही। लेकिन जेल अधीक्षक ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। सूत्रों ने आगे दावा किया कि मुस्कान और साहिल ने अगल-बगल की बैरक में रखे जाने की मांग की थी।
18 मार्च को अपने माता-पिता को हत्या के बारे में बताया
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुस्कान 18 मार्च को अपने परिवार के पास गई और अपने माता-पिता को हत्या के बारे में बताया। इसके बाद माता-पिता उसे पुलिस के पास ले गए। इसके बाद मामला दर्ज किया गया। शव बरामद किया गया और मुस्कान तथा साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने पुष्टि की कि मुस्कान नवंबर 2023 से सौरभ की हत्या की योजना बना रही थी। उन्होंने यह भी कहा कि साहिल अंधविश्वासी है और मुस्कान ने इसका फायदा उठाते हुए साहिल की मृत मां का नाम लेकर एक फर्जी स्नैपचैट आईडी बनाई थी।
सिंह ने कहा, ‘‘मुस्कान ने अपने भाई के नाम से एक फर्जी स्नैपचैट आईडी बनाई और फिर अपने प्रेमी साहिल को बताया कि उसकी मृत मां सामने आई है और अपने भाई की आईडी के जरिए उससे जुड़ रही है। मुस्कान ने साहिल को यह भी बताया कि उसकी मृत मां चाहती थी कि सौरभ की हत्या हो जाए।’’
उन्होंने कहा कि इस पहलू पर आगे भी गौर किया जा रहा है। मुस्कान ने साहिल को यह विश्वास दिलाने के लिए यह चाल चली कि उसकी मां उससे बात कर रही है। मुस्कान ने हत्या के बाद सौरभ के शव को दफनाने के लिए एकांत स्थान खोजने का भी प्रयास किया।
सिंह ने बताया कि फरवरी में लंदन से सौरभ के लौटने से पहले उसने चिकन काटने के बहाने चाकू भी खरीदे और बेहोशी की दवाइयां भी खरीदीं। उन्होंने बताया, ‘‘मुस्कान जानती थी कि सौरभ की हत्या के बाद उसका परिवार उसे खोजने की कोशिश नहीं करेगा क्योंकि सौरभ पिछले कुछ सालों से अपने परिवार के सदस्यों के साथ नियमित संपर्क में नहीं था।’’
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘मुस्कान से शादी के बाद सौरभ के परिवार के सदस्य नाराज थे और पिछले दो सालों में सौरभ के विदेश में रहने के दौरान उन्होंने उससे बात नहीं की थी।’’ उन्होंने बताया कि मुस्कान को लगता था कि उसके पति की गैर मौजूदगी किसी को पता नहीं चलेगी।
read more: ग्वालियर सुसाइड केस में सनसनीखेज खुलासा | प्रेमिका की प्रताड़ना से तंग आकर किया था सुसाइड

Facebook



