School Closed Till 13 january: स्कूलों में 13 जनवरी तक बढ़ाई गईं छुट्टियां, कलेक्टर ने जारी किए आदेश
School Closed in up: यूपी की राजधानी लखनऊ में तेज शीतलहर और बारिश-कोहरे को देखते हुए जारी स्कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ा दी गई हैं।
After Delhi and Himachal schools closed in Haryana as well
School Closed Till 13 january: लखनऊ । यूपी की राजधानी लखनऊ में तेज शीतलहर और बारिश-कोहरे को देखते हुए जारी स्कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ा दी गई हैं। ठंड को देखते हुए कक्षा आठ तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी व निजी स्कूलों को 13 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा नौवीं से 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों की समय अवधि सुबह 10 से तीन बजे तक किया गया। यह समय पहले से ही चल रहा है।

जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। डीएम के आदेश के मुताबिक विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य की ये जिम्मेदारी होगी, कक्षरुम में ठंड से बचाव की व्यवस्थाएं कराएं। संभव हो तो विद्यालयों की ओर से कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन माध्यम से कराया जा सकता है।
read more: Gold-Silver Price Today : सोने की चमक पड़ी फीकी, चांदी के दाम भी गिरे, यहां देखें आज के ताज भाव

Facebook



