School Holidays cancelled : जन्माष्टमी, बारावफात और संडे की छुट्टियां रद्द, स्कूल खोलने सरकार ने जारी किया निर्देश |

School Holidays cancelled : जन्माष्टमी, बारावफात और संडे की छुट्टियां रद्द, स्कूल खोलने सरकार ने जारी किया निर्देश

Janmashtami Baravafat and Sunday holidays cancelled: प्राइमरी क्लास के बच्चों को स्कूल जाना होगा, यह नियम 1 सितंबर से 15 सितंबर तक लागू रहेगा, इस दौरान पड़ने वाले रविवार को भी यूपी के प्राइमरी स्कूल खुलेंगे।

Edited By :   Modified Date:  August 25, 2023 / 07:34 PM IST, Published Date : August 25, 2023/7:28 pm IST

Janmashtami Baravafat and Sunday holidays cancelled

नई दिल्ली. UP School Education: यूपी में स्कूल शिक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। दरअसल, यूपी की योगी सरकार ने जन्माष्टमी और बारावफात की छुट्टियां रइ्द कर दी हैं। ऐसे में स्कूल में पढ़ने वाले प्राइमरी क्लास के बच्चों को स्कूल जाना होगा, यह नियम 1 सितंबर से 15 सितंबर तक लागू रहेगा, इस दौरान पड़ने वाले रविवार को भी यूपी के प्राइमरी स्कूल खुलेंगे।

आपको बात दें कि यूपी में 1 सितंबर से 15 सितंबर तक स्वच्छता जागरुकता का कार्यक्रम चलाया जाना है। ऐसे में यूपी के स्कूल लगातार 15 दिनों तक संचालित किए जाएंगे, इस अवधि में पड़ने वाले सभी त्योहारों की छुट्टी कैंसल रहेगी। साथ ही इस दौरान 3 सितंबर और 10 सितंबर को पड़ने वाले रविवार के दिनों में भी स्कूल खुले रहेंगे, इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। इसके अलावा सितंबर महीने में 1 से 15 तारीख तक स्कूलों में किस दिन क्या कार्य होगा इसका ब्योरा भी भेज दिया गया है।

read more:  भारत, यूनान 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध

किस दिन होगा क्या कार्यक्रम

1 सितंबर – स्वच्छता शपथ दिवस
2 और 3 सितंबर – स्वच्छता जागरुकता दिवस
4 और 5 सितंबर – सामुदायिक सहभागिता
6 सितंबर – ग्रीन स्कूल मुहिम
7 और 8 सितंबर – स्वच्छता प्रतियोगिता दिवस
9 और 10 सितंबर – हाथ धुलाई दिवस
11 सितंबर – व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस
12 सितंबर – स्वच्छ विद्यालय प्रदर्शनी दिवस
13 और 14 सितंबर – स्वच्छता कार्यकलाप दिवस
15 सितंबर – पुरस्कार वितरण दिवस

read more:  भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत में अच्छी प्रगति: पीयूष गोयल

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी प्राइमरी स्कूलों को स्वच्छता पखवाड़ा मनाना अनिवार्य है। इस दौरान प्रतिदिन की गतिविधियों में शामिल विद्यार्थियों की संख्या, अध्यापकों की संख्या और गतिविधियों के फोटोग्राफ व वीडियो भी भेजना होगा।

 
Flowers